More
    Homeदेशअब भारतवंशी अनिल मेनन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर जाएंगे

    अब भारतवंशी अनिल मेनन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर जाएंगे

    नई दिल्ली। नासा के अंतरिक्ष यात्री अनिल मेनन को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर जाने का उनका पहला मिशन सौंपा गया है। वे फ्लाइट इंजीनियर और एक्सपीडिशन 75 क्रू सदस्य के रूप में काम करेंगे। नासा के अनुसार मेनन जून 2026 में रॉस्कॉस्मोस सोयुज एमएस-29 अंतरिक्ष यान पर सवार होकर रॉस्कॉस्मोस कॉस्मोनॉट्स प्योत्र डबरोव और अन्ना किकिना के साथ उड़ान भरेंगे।
    कजाकिस्तान के बैकोनूर कॉस्मोड्रोम से लॉन्च करने के बाद, तीनों लगभग आठ महीने परिक्रमा प्रयोगशाला में बिताएंगे। अपने अभियान के दौरान, मेनन भविष्य के अंतरिक्ष मिशनों के लिए मनुष्यों को तैयार करने और मानवता को लाभ पहुंचाने में मदद करने के लिए वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे। मेनन का जन्म और पालन-पोषण मिनियापोलिस में हुआ था और वे इमरजेंसी मेडिकल फिजिशियन, मैकेनिकल इंजीनियर और यूनाइटेड स्टेट्स स्पेस फोर्स में कर्नल हैं। नासा के बयान में कहा गया है कि उनका जन्म भारतीय और यूक्रेनी माता-पिता से हुआ था।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here