More
    Homeराजस्थानजयपुरयुडीए की नई आवासीय योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन 7 से

    युडीए की नई आवासीय योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन 7 से

    जयपुर । उदयपुर शहर के सन्तुलित विकास एवं आवासीय आवश्यकतओं की पूर्ति एवं नागरिकों को व्यवस्थित रूप से आवास उपलब्ध करवाने के उद्देश्य एवं राज्य सरकार का हमारा प्रयास, सबको आवास योजना के तहत आमजन को दिपावली पर्व पर सौगात के रूप में उदयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आवासीय योजना में लॉटरी द्वारा भूखण्ड आवंटन हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। योजना का शुभारंभ 7 अक्टूबर को नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबरसिंह खर्रा के आतिथ्य में होगा।
    यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि उदयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा प्राधिकरण की तीन योजनाओं यथा साउथ एक्सटेंशन सेक्टर ए (राजस्व ग्राम सवीना खेडा), उद्यम विहार (राजस्व ग्राम कलडवास) एवं नान्देश्वर एनक्लेव (राजस्व ग्राम नोहरा) में कुल 1109 भू-खण्डों के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 अक्टूबर से किए जा सकेंगे। इसमें विभिन्न श्रेणीयों यथा आर्थिक रूप से कमजोर (इडब्ल्यूएस) के 291 भूखण्ड, निम्न आय वर्ग (एलआईजी) के 97 भूखण्ड, मध्यम आय वर्ग – ए एवं बी (एमआईजी- ए एवं बी) के 575 भूखण्ड एवं उच्च आय वर्ग (एचआईजी) के 146 भूखण्डों की लॉटरी की जाएगी। योजना के बारे में विस्तृत जानकारी उदयपुर विकास प्राधिकरण की वेबसाइट पर उपलब्ध है।जैन ने बताया कि योजनाओं का शुभारंभ नगरीय विकास एवं आवासन, स्वायत शासन विभाग मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा द्वारा 7 अक्टूबर को सामुदायिक भवन दक्षिणी विस्तार योजना नवीन, कृषि मंडी के पास बलीचा उदयपुर से किया जाएगा। साथ ही भुवाणा चौराहा से प्रताप नगर चौराहे तक डेकोरेटिव पोल, स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण भी मंत्री झाबर सिंह खर्रा द्वारा 6 अक्टूबर को शाम 6:30 बजेमहिला थाना, 100 फीट सड़क फिट सडक के सामने स्थित फ्लाई ओवर से कियाजाएगा।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here