More
    Homeराज्ययूपीबांदा में दर्दनाक हादसा: पिता बाहर, मां छत पर… खेलते-खेलते पानी के...

    बांदा में दर्दनाक हादसा: पिता बाहर, मां छत पर… खेलते-खेलते पानी के टब में गिरी दो साल की मासूम, थम गईं सांसें

    बांदा: एक छोटी सी लापरवाही जिंदगी को दर्दनाक मोड़ पर ला देती है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला हादसा बांदा कोतवाली क्षेत्र के भवई गांव में हुआ, जहां खेल-खेल में एक मासूम बच्ची ने अपनी जिंदगी गंवा दी। गांव निवासी इस्तियाक मंसूरी की दो वर्षीय नन्ही बिटिया रोज की तरह मंगलवार को घर के आंगन में खेल रही थी। उस मासूम को क्या मालूम था कि खेलते-खेलते वह अनजाने में जिंदगी और मौत के बीच फंस जाएगी। आंगन में ही हैंडपंप के पास पानी से भरा टब रखा हुआ था। खेलते-खेलते वह नन्ही परी टब के करीब पहुंच गई और अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया। पल भर में वह उसी पानी से भरे टब में जा गिरी।

     घर में उस वक्त कोई मौजूद नहीं था। पिता बाहर गए हुए थे और मां नहाने के बाद कपड़े फैलाने छत पर चली गई थी। इसी बीच मासूम बच्ची तड़पती रही और कुछ ही देर में पानी की गहराई में उसकी सांसें थम गईं। जब मां वापस आंगन में लौटी तो बच्ची कहीं दिखाई नहीं दी। घबराकर उसने इधर-उधर देखा और जब नजर टब पर पड़ी तो वहां दिल दहला देने वाला मंजर सामने था। बच्ची पानी में उतरा रही थी। चीख-पुकार सुनकर परिवारजन और पड़ोसी दौड़े, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मासूम की नन्ही जिंदगी मौत के आगे हार मान चुकी थी। रोते-बिलखते परिवारजन ने उसे बाहर निकाला, मगर बचाने की उम्मीद की हर डोर टूट चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। कोतवाली निरीक्षक राम मोहन राय ने बताया कि परिजनों ने बच्ची की मौत पानी भरे टब में डूबने से होना बताया है। पुलिस ने मामले की जानकारी दर्ज कर ली है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here