More
    Homeदुनियाफिर भड़के पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर, कश्मीर में आतंक का खुला...

    फिर भड़के पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर, कश्मीर में आतंक का खुला समर्थन

    इस्लामाबाद, पाकिस्तान के फील्ड मार्शल जनरल आसिम मुनीर ने भारत के खिलाफ एक बार फिर जहर उगला है। आसिम मुनीर ने आतंकवाद को संघर्ष बताते हुए उसको समर्थन देने की बात कही। पाक आर्मी चीफ ने कहा कि आतंकवाद के लिए राजनीतिक-कूटनीतिक-मोरल समर्थन जारी रखेंगे। हम कश्मीरी लोगों के अधिकार और लंबे समय से चले आ रहे विवाद के समाधान के लिए उनके साथ मजबूती से खड़े हैं। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव और कश्मीर के लोगों की आकांक्षा के अनुसार, भारत जिसे आतंकवाद कहता है, वह वास्तव में वैध संघर्ष है।

    दुनिया को यह समझना होगा कि कश्मीर मुद्दे के न्यायोचित और शांतिपूर्ण समाधान के बिना, क्षेत्रीय शांति सदैव अप्राप्य बनी रहेगी और दक्षिण एशिया में हमेशा खतरा बना रहेगा। मैं उन लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जो जम्मू-कश्मीर में आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे हैं, उनकी दृढ़ता कभी कम नहीं होगी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here