More
    Homeमनोरंजनदिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' में पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर

    दिलजीत दोसांझ की ‘सरदार जी 3’ में पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर

    नई दिल्ली। दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 काफी समय से बज में बनी हुई है। कुछ समय पहले जब अभिनेता ने फिल्म के सेट से कुछ बीटीएस फोटोज शेयर की थीं, तब एक तस्वीर में लोगों ने आभास किया था कि कि फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी हैं।

    अब आखिरकार दिलजीत दोसांझ ने सरदार जी 3 का ट्रेलर जारी कर दिया है जिसमें हानिया आमिर की एंट्री कन्फर्म हो गई है। फिल्म में हानिया के अलावा पंजाब की दिग्गज अदाकारा नीरू बाजवा भी लीड रोल में हैं।

    सरदार जी 3 के ट्रेलर में हानिया आमिर
    22 जून की रात को दिलजीत दोसांझ ने अपनी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म सरदार जी 3 का पंजाबी भाषा में ट्रेलर जारी किया है। फिल्म में दिखाया गया है कि पंजाब के मशहूर घोस्ट हंटर जग्गी अपनी घोस्ट बडी पिंकी (नीरू बाजवा) के साथ ब्रिटेन एक डरावने हॉन्टेड महल से भूत को भगाने आता है, लेकिन उसका ये काम एक काला रहस्य मुश्किल बना देता है। 2 मिनट 45 मिनट के ट्रेलर में हानिया और दिलजीत का रोमांस भी देखने को मिला।

    भारत में ब्लॉक पाकिस्तानी सेलेब्स
    22 अप्रैल को हुए पहलगाम में आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के चलते भारत में पाकिस्तानी सेलेब्स की एंट्री पर रोक लगा दी गई थी। यहां तक कि भारत में पाकिस्तानी सेलेब्स के इंस्टाग्राम, पाक ड्रामा, यूट्यूब चैनल का ब्लॉक कर दिए गए थे। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जब हानिया आमिर ने भारतीय सेना के एक्शन को कायरतापूर्ण बताया था, तब लोगों ने उनकी खूब आलोचना की गई थी।

    सिर्फ विदेशों में रिलीज होगी फिल्म
    ऐसा कहा जा रहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद हानिया आमिर को सरदार जी 3 से रिप्लेस कर दिया गया है, लेकिन अब ट्रेलर से साफ हो गया है कि अभिनेत्री को रिप्लेस नहीं किया गया है। फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया जाएगा। यह सिर्फ विदेशी सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। यह ओवरसीज में 27 जून को रिलीज हो रही है। यही नहीं, आप भारत में यूट्यूब पर ट्रेलर भी नहीं देख सकते हैं क्योंकि यह भारतीय ऑडियंस के लिए उपलब्ध नहीं है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here