More
    Homeराज्यहरियाणा में पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस वसीम अकरम, ज्योति मल्होत्रा के बाद...

    हरियाणा में पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस वसीम अकरम, ज्योति मल्होत्रा के बाद दूसरा मामला, फोन में मिले देशद्रोही सबूत

    फरीदाबाद: दिल्ली से सटे हरियाणा के पलवल में बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने पलवल से एक यूट्यूबर वसीम अकरम को गिरफ्तार किया है। उस पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस’ (आईएसआई) और पाकिस्तान उच्चायोग के लिए जासूसी करने का गंभीर आरोप है। वसीम को बुधवार को पकड़ा गया। उसकी गिरफ्तारी एक दूसरे पाकिस्तानी जासूस तौफीक से मिली अहम जानकारी के आधार पर हुई। वसीम पिछले तीन साल से पाकिस्तानी एजेंटों के लगातार संपर्क में था। उसने इन एजेंटों को सिम कार्ड भी मुहैया कराए थे। उसके फोन से कई आपत्तिजनक व्हाट्सएप चैट भी मिली हैं, जो उसकी गतिविधियों का सबूत हैं। यह मामला हरियाणा में जासूसी के एक बड़े और संवेदनशील नेटवर्क का खुलासा करता है। क्योंकि कुछ महीने पहले यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ा गया था।

    कौन हैं पाकिस्तानी जासूस अकरम?
    पुलिस के अनुसार पलवल जिले के कोट गांव निवासी वसीम अकरम को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। उसने यूट्यूब पर मेवात के इतिहास पर वीडियो पोस्ट किया था। अधिकारियों ने बताया कि वह पिछले तीन सालों से पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था और उन्हें सिम कार्ड कथित तौर पर मुहैया कराया था। उन्होंने बताया कि पुलिस को अकरम के फोन से कई आपत्तिजनक व्हाट्सएप चैट मिले हैं। इनमें से कुछ हटा दिए गए हैं और साइबर सेल इन्हें उसके फोन से रिकवर करने की प्रक्रिया में है।
      
    पाकिस्तानी एजेंट दानिश के संपर्क में आया था अकरम
    पलवल पुलिस ने पिछले सप्ताह एक अन्य पाकिस्तानी जासूस तौफीक को गिरफ्तार किया था। जिसने पुलिस को अकरम के बारे में सुराग दिया था। पुलिस ने बताया कि अकरम 2021 में पड़ोसी देश के लिए वीजा की खातिर आवेदन करते समय पाकिस्तानी एजेंट दानिश के संपर्क में आया था। उनके परिवार ने हालांकि अकरम की पाकिस्तान यात्रा से इनकार किया है, लेकिन उससे पूछताछ के दौरान कई तथ्य सामने आए हैं। जो उसके सीमा पार संबंधों की ओर इशारा करते हैं।

    आईएसआई के संपर्क में थे अकरम और तौफीक
    पुलिस के अनुसार, अकरम और तौफीक दोनों इंटरनेट कॉल के माध्यम से आईएसआई और पाकिस्तान उच्चायोग के संपर्क में थे। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने पलवल अपराध शाखा और अन्य संबंधित अधिकारियों को मामले की गहन जांच का जिम्मा सौंपा है। पुलिस ने बताया कि खुफिया ब्यूरो भी पुलिस के संपर्क में है। पुलिस के अनुसार, आने वाले दिनों में इस मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

    26 सितंबर को गिरफ्तार हुआ था तौफीक
    जिले के अलीमेव गांव निवासी तौफीक को 26 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि 2022 से पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी भेजने के आरोपी तौफीक ने ही पूछताछ के दौरान अकरम का नाम बताया था। सिंगला ने बताया कि दोनों आरोपी पाकिस्तान उच्चायोग और आईएसआई के संपर्क में थे। अपराध शाखा की टीम उन्हें पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here