More
    Homeराज्यगुजरातगुजरात में बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, पार्टी ने...

    गुजरात में बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, पार्टी ने घोषित किया चुनाव कार्यक्रम, हलचल तेज और नेताओं में उत्सुकता

    अहमदाबाद: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की तरह लंबे समय से गुजरात प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति अटकी हुई थी, लेकिन बीजेपी ने नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। केंद्रीय मंत्री और गुजरात के प्रभारी भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में नए अध्यक्ष का चुनाव होगा। उनके साथ पार्टी ने के लक्ष्मण को पर्यवेक्षक बनाया है। अभी तक केंद्रीय मंत्री सी आर पाटिल गुजरात के बीजेपी बॉस थे। सीआर पाटिल की जगह कौन लेगा? इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है। बीजेपी गुजरात संगठन के चुनाव अधिकारी उदय कानगड़ के अनुसार शुक्रवार सुबह 11 बजे एक बजे के बीच नामांकन दाखिल किए जाएंगे। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि नामांकन में स्थिति साफ हो जाएगी। एक से अधिक नामांकन की उम्मीद नहीं की जा रही है। अगर एक से ज्यादा नामांकन होंगे, तभी चुनाव प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। अन्यथा निर्विरोध चुनाव संपन्न होगा।

    चर्चा में हैं ये नाम
    गुजरात बीजेपी अध्यक्ष पद पर ओबीसी वर्ग के किसी नेता की नियुक्ति की संभावना व्यक्त की जा रही है। ऐसे में भूपेंद्र पटेल सरकार में सहकारिता मंत्री और निकोल से विधायक जगदीश विश्वकर्मा (पंचाल) का नाम सुर्खियों में बना हुआ है। इसके अलावा राज्य सभा सांसद मयंक नायक का नाम भी रेस में है। इन दो नामों के अलावा हर्षदगिरी गोस्वामी, पूर्व गृहमंत्री प्रदीपसिंह जडेजा, पूर्व मंत्री अर्जुनसिंह चौहान, पूर्व केंद्रीय मंत्री देवु सिंह चौहान और बाबू भाई जेबलिया का भी नाम शामिल है। चर्चा यह है भी कि बीजेपी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बैकग्राउंड से आने वाले व्यक्ति को भी जिम्मेदारी सौंपी सकती है।

    निगम चुनावों में पहला टेस्ट
    गुजरात में बीजेपी का जो भी नया अध्यक्ष बनेगा। उसकी पहली परीक्षा निगम के चुनावों में होगी। निगम चुनावों के फरवरी तक होने की उम्मीद की जा रही है। राज्य में शहर और जिलों को मिलाकर कर कुल 52 स्थानीय संगठन की टीमों का गठन अभी बाकी है। सभी जगह पर अभी अध्यक्ष पुरानी टीम से काम कर रहे हैं। ऐसे में गुजरात के नए बीजेपी अध्यक्ष पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। गुजरात के पिछले उप चुनाव में आप ने विसावदर सीट जीतकर बीजेपी को चुनौती दी थी। ऐसे कांग्रेस के सामने अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट जैसे बड़े शहरी गढ़ बचाने की चुनौती है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here