More
    Homeराजनीतिपप्पू यादव का दावा: जब तक राहुल गांधी हैं, संविधान और लोकतंत्र...

    पप्पू यादव का दावा: जब तक राहुल गांधी हैं, संविधान और लोकतंत्र सुरक्षित

    पटना: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने हाल ही में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि जब तक राहुल गांधी हैं, तब तक देश में संविधान, लोकतंत्र और जनता सुरक्षित हैं। पप्पू यादव ने यह बात पटना में राहुल गांधी की 16 दिवसीय मतदाता अधिकार यात्रा के समापन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव की गूंज सुनाई दे रही है और लोग राहुल गांधी पर पूरा भरोसा करते हैं क्योंकि उन्होंने लोगों के अधिकारों की रक्षा का जिम्मा उठाया है। यह यात्रा राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई थी जिसका उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा कथित वोट चोरी और भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) द्वारा मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं को उजागर करना था। यह यात्रा 18 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी, जिसमें राहुल गांधी के साथ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। यात्रा बिहार के 25 से अधिक जिलों से होकर गुजरी। इस यात्रा में केवल बिहार के ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के कई बड़े नेता शामिल हुए। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के यूसुफ पठान और ललितेश पति त्रिपाठी, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, सीपीआई (एमएल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का नाम शामिल है। पप्पू यादव ने कहा कि बिहार के युवा और गरीब पूरी तरह से राहुल गांधी के साथ खड़े हैं। यह यात्रा इंडिया गठबंधन के नेताओं और युवाओं के बीच एक नई उम्मीद जगाने का काम कर रही है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here