More

    310 छक्कों का धनी खिलाड़ी लौटा कंगारू टीम में, ऑस्ट्रेलिया ने किया ऐलान

    नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने इस साल अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में 14 खिलाड़ियों को जगह मिली है, जो अगले महीने न्यूजीलैंड का दौरा करेगी. टीम की कमान मिचेल मार्श के हाथ में है. साथ ही टीम के सेलेक्शन से जुड़ी जो सबसे बड़ी खबर है, वो ये कि इसमें 36 साल के उस खिलाड़ी की भी वापसी हुई है, जो 9 महीनों से टीम से बाहर था. न्यूजीलैंड दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को 3 T20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 1 अक्टूबर से होगी.

    9 महीने बाद लौटा 36 साल का खिलाड़ी
    अब सबसे पहले तो सवाल ये है कि 9 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया की T20 टीम में 36 साल के किस खिलाड़ी की वापसी हुई है? वो हैं ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस. ऑस्ट्रेलियाई टीम में मार्कस की एंट्री से साफ है कि वो अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर्स की रडार पर है. मार्कस स्टोइनिस की वापसी ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने का काम करेगी. सबसे बड़ी बात कि वो बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी टीम को मैच जिताने का माद्दा रखते हैं.

    T20 में अब तक 310 छक्के मार चुके हैं स्टोइनिस
    T20 क्रिकेट में मार्कस स्टोइनिस के आंकड़ों की बात करें तो वो अब तक 340 मैचों में 310 छक्के के साथ 6800 से ज्यादा रन बना चुके हैं. इसमें 74 वो इंटरनेशनल मैच हैं जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले हैं और जिसमें 63 छक्के के साथ 1245 रन बनाए हैं. वहीं गेंद से वो T20 में 179 विकेट ले चुके हैं, जिसमें 45 विकेट T20 इंटरनेशनल मैचों में हैं.

    ऑस्ट्रेलिया की T20 टीम में कौन अंदर, कौन बाहर?
    न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में मार्कस स्टोइनिस के अलावा मिच ओवन और मैथ्यू शॉर्ट भी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. एक तरफ जहां ये खिलाड़ी टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं, वहीं दूसरी ओर नाथन एलिस, एलेक्स कैरी, आरोन हार्डी, कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

    न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम (T20 सीरीज)
    मिचेल मार्श (कप्तान), शॉन एबट, टिम डेविड, जेवियर बार्टलेट, बेन ड्वारशुइस, जॉश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जॉश इंग्लिस, मैट कुन्हेमन, ग्लेन मैक्सवेस. मिचेल ओवन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जंपा

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here