More
    Homeदुनियायात्री ने बोर्डिंग पास स्कैन कराया और हो गया गायब, क्रू मेंबर...

    यात्री ने बोर्डिंग पास स्कैन कराया और हो गया गायब, क्रू मेंबर हुए परेशान

    लंदन। लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट में उस समय खलबली मच गई, जब बोर्डिंग पास लेने के बाद भी एक यात्री विमान में सवार नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक संबंधित यात्री ने बोर्डिंग पास स्कैन कराने के बाद भी विमान में चढ़ने के बजाय अराइवल एरिया में प्रवेश कर लिया। जब तक यह बात सामने आई, तब तक विमान टैक्सी करने लगा था। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत एयर इंडिया क्रू ने तुरंत फैसला लिया और विमान को गेट पर वापस लाया गया और उस यात्री का सामान उतारा गया। इसके बाद ही विमान ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी। 
    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि एआई162 फ्लाइट को गेट पर वापस लाने का फैसला पूरी तरह सुरक्षा मानकों के पालन के तहत किया गया। हमारे क्रू ने सभी जरूरी प्रक्रिया का पालन किया। हम इस घटना से हुई देरी के लिए खेद व्यक्त करते हैं। इस बीच लंदन एयरपोर्ट पुलिस ने उस यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सुरक्षा एजेंसियां उसकी सभी डिटेल्स खंगाल रही हैं और उसके सामान की गहन जांच की जा रही है। एयर इंडिया ने कहा है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल के मुताबिक विमान को रनवे से टैक्सिंग-बे यानी कि गेट के पास लाया गया। यात्री का सामान को फ्लाइट से उतारने के बाद थोड़ी देरी से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई। 

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here