More
    Homeराज्यबिहारयात्रीगण कृपया ध्यान दें! कोयल नदी रेल पुल क्षतिग्रस्त होने से बड़ा...

    यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कोयल नदी रेल पुल क्षतिग्रस्त होने से बड़ा अलर्ट, 7 जनवरी तक लोहरदगा रेल लाइन पर ट्रेन ऑपरेशन पूरी तरह बंद

    झारखंड के लोहरदगा रेलवे स्टेशन के पास कोयल नदी पर बने रेल पुल के एक पिलर के क्षतिग्रस्त होने से रेल यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया है। Lohardaga Railway Bridge Damage की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से लोहरदगा होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन 7 जनवरी तक बंद कर दिया है। सोमवार को पूरे दिन लोहरदगा स्टेशन पर एक भी ट्रेन नहीं पहुंची, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

    रेलवे अधिकारियों के अनुसार पुल संख्या 115 के पिलर नंबर पांच में क्षति और पिलर चार व पांच के बीच दरार सामने आई है। इसके बाद एहतियातन ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी गई। रेलवे की इंजीनियरिंग टीम मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि यदि सब कुछ योजना के अनुसार रहा, तो 7 जनवरी तक पुल की मरम्मत पूरी कर ली जाएगी।

    ट्रेनों का संचालन और रूट डायवर्जन

    पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण रांची–टोरी मेमू ट्रेन फिलहाल केवल नगजुआ स्टेशन तक ही चलाई जा रही है और वहीं से वापस रांची लौट रही है। वहीं, राजधानी एक्सप्रेस और चोपन एक्सप्रेस को वैकल्पिक मार्ग टोरी–बरकाकाना रेल लाइन से डायवर्ट कर परिचालित किया जा रहा है। सासाराम–रांची एक्सप्रेस को 8 जनवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है।

    जीएम करेंगे स्थल निरीक्षण

    Lohardaga Railway Bridge Damage मामले को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्र मंगलवार को रांची पहुंचेंगे। वे लोहरदगा जाकर पुल का निरीक्षण करेंगे और स्थिति की समीक्षा करेंगे। निरीक्षण के बाद वे रांची यार्ड में चल रहे री-मॉडलिंग कार्य का भी जायजा लेंगे।

     

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here