More

    पटना सिटी को जाम से मुक्ति: गंगा किनारे बनेगी 7.80 किमी फोरलेन सड़क

    पटना। राजधानी के पटना साहिब क्षेत्र को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए कई विकास योजनाओं पर काम शुरू हो गया है। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए गायघाट से दीदारगंज तक 7.80 किलोमीटर लंबी गंगा किनारे की सड़क का चौड़ीकरण कार्य जल्द शुरू होगा।

    जेपी गंगा पथ के समानांतर बनने वाली इस फोरलेन सड़क का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर चुके हैं। करीब 158.40 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क से पटना सिटी की नौ प्रमुख गलियां जुड़ेंगी, जिन्हें आधुनिक स्वरूप दिया जाएगा।

    छठ और धार्मिक आयोजनों में मिलेगा लाभ
    अशोक राजपथ से गंगा घाटों को जोड़ने वाली इन गलियों के विकसित होने से नागरिकों और व्यापारियों के साथ-साथ छठ के दौरान हजारों व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को भी सुगमता होगी।

    सितंबर से होगा नाला व गली निर्माण कार्य
    स्थानीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने बताया कि नगर विकास विभाग द्वारा सितंबर से नौ लंबी गलियों और नाले के निर्माण कार्य की शुरुआत की जाएगी। इनमें बुंदेलटोली घाट गली, पीरमरिया घाट गली, नंदगोला घाट गली, नुरुद्दीनगंज घाट गली, अदरक घाट गली, महाराज घाट गली, शरीफागंज घाट गली, मिरचाई घाट गली और टेढ़ी घाट गली शामिल हैं। इनकी प्रशासनिक स्वीकृति के बाद निर्माण के लिए टेंडर भी हो चुका है।

    हर गली होगी दुरुस्त
    विधायक यादव ने कहा कि पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र की कोई भी गली अब बदहाल नहीं रहेगी। लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से अन्य वार्डों में भी गलियों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और कई जगहों पर तैयारी चल रही है।

    धार्मिक स्थलों तक आसान पहुँच
    इन विकसित गलियों और गंगा तट की नई फोरलेन सड़क से गायघाट, भद्रघाट, महावीर घाट, नौजर घाट, खाजेकलां घाट, कंगन घाट और मालसलामी से लेकर दीदारगंज घाट तक पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा। साथ ही, भद्रघाट, महावीर घाट और नौजर घाट पर विकसित हो रहे पांच पार्कों तक लोगों का आना-जाना और सुविधाजनक होगा।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here