More

    लगातार भूकंप से सहमे लोग, हिमाचल और पाकिस्तान में मची अफरा-तफरी

    हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. तीन बजकर 27 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता 3.3 थी. भूकंप का केंद्र चंबा में था. वहीं, पाकिस्तान में भी धरती डोली है. 2 बजकर 38 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता 3.7 थी. दोनों जगहों पर फिलहाल किसी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. मगर एक पल के लिए दोनों जगहों पर दहशत का माहौल बन गया.

    पाकिस्तान में 3.7 तीव्रता का भूकंप
    पाकिस्तान में 2 बजकर 38 मिनट पर भूकंप आया. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.7 थी. पाकिस्तान में रविवार को भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.2 मापी गई थी. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग दहशत में आए गए और अपने घरों से बाहर आ गए.

    भूकंप आने पर क्या करें?
    भूकंप के दौरान सतर्क रहें और धीरे-धीरे कुछ कदमों तक सीमित हलचल करें, जिससे पास में किसी सुरक्षित स्थान तक पहुंच सकें.
    इसके साथ ही भूकंप के झटकों के रुकने पर घर में तब तक ही रहें जब तक कि आपको यह न लगे कि अब बाहर निकलना सुरक्षित है.
    अगर भूकंप के झटके तेज महसूस हो रहे हैं तो आप तत्काल अपने घर में मौजूद मजबूत फर्नीचर के नीचे बैठ जाएं और सिर पर हाथों को रख लें.

    क्यों और कैसे आता है भूकंप?
    दरअसल, धरती के अंदर मौजूद प्लेटों के आपस में टकराने के चलते भूकंप आता है. भू-विज्ञान के जानकार बतातें हैं कि हमारी धरती 12 टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है. इन प्लेटों के टकराने पर जो ऊर्जा निकलती है, उसे भूकंप कहा जाता है.

    जानकारी के मुताबिक, धरती के नीचे मौजूद ये प्लेटें बेहद धीमी रफ्तार से घूमती रहती हैं. हर साल ये प्लेटें अपनी जगह से 4-5 mm खिसक जाती हैं. इस दौरान कोई प्लेट किसी से दूर हो जाती है तो कोई किसी के नीचे से खिसक जाती है. इसी दौरान प्लेटों के टकराने से भूकंप आता है.

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here