More
    Homeदेशएनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित

    एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित

    रांची: पीपल्स लिब्रेसन फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएलएफआई को बहुत बड़ा झटका लगा है. गुमला पुलिस ने पीएलएफआई सुप्रीमो मार्टिन केरकेट्टा को एनकाउंटर में मार गिराया है. मार्टिन पर झारखंड पुलिस ने 15 लाख का इनाम घोषित कर रखा था. गुमला के कामडारा में मार्टिन गुमला एसपी हारिश बिन जमा और उनकी टीम के साथ हुए एनकाउंटर में मारा गया है.

    कारोबारी से वसूलने आया था लेवी

    गुमला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मार्टिन अपनी टीम के साथ कामडारा में किसी कारोबारी से लेवी लेने के लिए पहुंचा था, जिसकी सूचना गुमला एसपी को मिली थी. मिली सूचना के आधार पर गुमला एसपी के द्वारा एक टीम का गठन कर मार्टिन की घेराबंदी की गई.

    पुलिस को अपनी तरफ आता देख मार्टिन के द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें मार्टिन मारा गया. मार्टिन के पास से हथियार भी बरामद किया गया है. एनकाउंटर में केवल गुमला पुलिस की टीम ही शामिल थी.

    गुमला पुलिस की कारवाई में 15 लाख का इनामी पीएलएफआइ का सुप्रीमो मार्टिन केरकेटा मारा गया है– हारिश बिन जमा, गुमला एसपी

    दिनेश गोप के बाद मार्टिन बना था सुप्रीमो

    गौरतलब है कि एनआईए और झारखंड पुलिस के संयुक्त प्रयास के बाद पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप को नेपाल से गिरफ्तार किया गया था. दिनेश गोप के जेल जाने के बाद मार्टिन को संगठन का सुप्रीमो बनाया गया था. दिनेश गोप पर भी 25 लाख रुपए का इनाम घोषित था. दिनेश गोप के गिरफ्तार होने के बाद मार्टिन ही पीएलएफआई की पूरी कमान संभाल रहा था और जगह-जगह पर वारदातों को अंजाम दिलवा कर पीएलएफआई के नाम पर खौफ पैदा कर रहा था. मार्टिन के द्वारा सबसे ज्यादा रंगदारी मांगने की वारदातों को अंजाम दिए जा रहे थे.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here