More
    Homeराज्यछत्तीसगढ़पुलिस ने पकड़ा बाइक चोरों का गिरोह, 5 नाबालिग और एक युवक...

    पुलिस ने पकड़ा बाइक चोरों का गिरोह, 5 नाबालिग और एक युवक चढ़ा हत्थे

    अंबिकापुर. शहर के अलग-अलग 5 स्थानों से हुई दो पहिया वाहन चोरी के मामले में पुलिस ने 5 नाबालिग व 1 युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की 5 नग दोपहिया वाहन जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। वहीं नाबालिग चोरों को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है।

    शहर के मोमिनपुरा निवासी मो. मेराजुद्दीन की बाइक चोरों ने 10 जुलाई को आंगन से पार कर दी थी। उसने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। विवेचना के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि एक नाबालिग बालक उक्त बाइक का उपयोग कर रहा है।

    पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने 2 अन्य नबालिग साथियों के साथ मिलकर चोरी करना बताया। पुलिस ने मामले में 3 नाबालिग बालक को पकड़ा है। पुलिस ने इनके कब्जे वे बाइक जब्त की है।

    4 बाइक के साथ 3 पकड़े गए

    इसी प्रकार थाना कमलेश्वरपुर निवासी जय प्रकाश सोनवानी ने गांधीनगर थाने में 21 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसकी बाइक गांधीनगर थाना क्षेत्र से चोरी कर ली गई है। मामले में पुलिस ने आरोपी सूर्यकान्त राजवाड़े पिता रूपसाय राजवाड़े 18 वर्ष निवासी भुनेश्वरपुर चिखलापारा थाना रामानुजनगर जिला सूरजपुर को गिरफ्तार किया है।

    पूछताछ के दौरान सूर्यकांत ने अपने 2 नाबालिग साथी के साथ मिलकर शहर व आस पास के क्षेत्रों से दोपहिया वाहन चोरी करना बताया। मामले में पुलिस ने दोनों नाबालिगों को भी पकड़ा है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की कुल 4 बाइक जब्त की है। इन सभी ने बाइक की चोरी सूरजपुर, मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर समेत अन्य स्थानों से की थी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here