More
    Homeराज्यपंजाबगलती पुलिसकर्मी की और फंस गया आम आदमी! पंजाब में कार ड्राइवर...

    गलती पुलिसकर्मी की और फंस गया आम आदमी! पंजाब में कार ड्राइवर से वसूले 60 हज़ार, मामला सुर्खियों में

    जालंधर: पंजाब के जालंधर जिले में स्कूटी सवार को रोकने के चक्कर में एक लेडी कांस्टेबल को पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगने से लेडी कांस्टेबल बुरी तरह से घायल हो गई। हालांकि इसमें कार चालक की कोई गलती नहीं थी। उसकी कार के सामने अचानक लेडी कांस्टेबल आ गई जिस वजह से ये हादसा हो गया। लेकिन पुलिस ने फिर भी चालक पर कार्रवाई करते हुए उसकी कार को जब्त कर लिया है। अब कार चालक ने पुलिस पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया है। कार चालक ने बताया कि वो लुधियाना से किसी काम के लिए मॉडल टाउन आया था। जैसे ही वो बुधवार शाम 6.30 बजे के करीब मॉडल टाउन मार्केट के पास से गुजर रहा था तभी ट्रैफिक पुलिस की लेडी कांस्टेबल सिमरनजीत कौर उनकी कार से टकरा गई।

    कार चालक लेकर गया अस्पताल
    चालक ने आगे बताया कि लेडी कांस्टेबल एक एक्टिवा सवार को रोक रही थी। एक दम से वो उनके कार के आगे आ गई, जिससे ये हादसा हुआ। उन्होंनेआरोप लगाया कि उसपर महिला कर्मचारी का इलाज करवाने के लिए दबाव बनाया गया जबकि उसकी कोई गलती भी नहीं थी। हादसे के बाद वह महिला कर्मी को केजीएम बोन अस्पताल ले गए। वहां ओपीडी की 700 रुपए की पर्ची कटवाई फिर 1000 रुपए एक्सरे के लिए भी दिए। दविंदर ने आरोप लगाया कि इतना सब करने के बावजूद उससे महिला कर्मी ने 60 हजार भी मांगे।

    पुलिस बोली- नहीं मांगे कोई पैसे
    चालक ने बताया कि उन्होंने खुद को बेकसूर साबित करने के लिए घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी की फुटेज भी निकलवाई। पुलिस ने फिलहाल चालक दविंदर की कार जब्त कर ली है। वहीं इस मामले की जांच कर रहे एएसआई कुलदीप सिंह ने कहा कि लेडी कांस्टेबल का एक्सीडेंट हो गया था। उसका इलाज करवाया जा रहा है। किसी ने पैसे की मांग नहीं की है। जबकि वह चाहते हैं कि इलाज सही हो जाए और लेडी कांस्टेबल ठीक हो जाए।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here