कैथल: हरियाणा के कैथल जिले की विशेष अदालत ने एक ऐसा फैसला सुनाया है जिसकी चर्चा पूरी प्रदेश में हो रही है। कोर्ट ने एक इंस्पेक्टर को एक घंटे तक जेल में रहने की सजा सुनाई। जेल में बंद इंस्पेक्टर की एक फोटो भी सामने आई है। इस तस्वीर में वो मायूस होकर सलाखों के पीछे बैठे हुए दिखाई दे रहा है। अब आप सोच रहे होंगे की कोर्ट ने इंस्पेक्टर को सिर्फ एक घंटे के लिए सलाखों के पीछे रखने की सजा क्यों सुनाई। आइए जानते हैं आखिरकार पूरा मामला क्या है….
जानें क्या है मामला
दरअसल अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश मोहित अग्रवाल की कोर्ट ने जांच अधिकारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार को कोर्ट में बार-बार गैर हाज़िर रहने के चलते एक घंटे तक हिरासत में लेने के आदेश दिए। कोर्ट के आदेशों पर इंस्पेक्टर को 10:30 बजे से लेकर 11:30 बजे तक कोर्ट परिसर में बंदियों के लिए बने बक्शी खाना (सलाखों) के पीछे रखा। इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर वर्दी में थे। कोर्ट ने इस फैसले से पुलिस महकमा नाराज है। वो कोर्ट की इस कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
इंस्पेक्टर पर थे ये आरोप
बता दें कि इंस्पेक्टर राजेश इंस्पेक्टर राजेश कुमार वसिरसा जिले के बड़ाबूढ़ा थाने में बतौर एसएचओ तैनात हैं। राजेश कुमार पर आरोप है कि वह गवाही के लिए कई तारीखों पर कोर्ट के सामने पेश नहीं हुए। कोर्ट ने 29 अगस्त को उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिए थे। वारंट जारी होने के बाद इंस्पेक्टर साहबजब वह गवाही देने पहुंचे तो कोर्ट ने उन्हें एक घंटे सलाखों के पीछे रखने का आदेश दे दिया। आ