More
    Homeदेशपूर्वी राजस्थान में पेयजल राहत की ओर पहला कदम ERCP की तैयारी...

    पूर्वी राजस्थान में पेयजल राहत की ओर पहला कदम ERCP की तैयारी तेज , 3491 करोड़ की ERCP योजना में एक माह में शुरू होगा निर्माण कार्य

    राजस्थान को मिलेगा साल भर पेयजल, अलवर में शुरू हुई ERCP की गूंज

    अलवर: पूर्वी राजस्थान के जलसंकट से जूझते जिलों के लिए राहत की बड़ी खबर है। पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (PKC-ERCP) अब अलवर जिले में धरातल पर उतरने को तैयार है। राज्य सरकार ने अलवर में ERCP के लिए अलग कार्यालय की स्थापना कर दी है, जिसमें एक एक्सईएन (XEN) और एक एईएन (AEN) की नियुक्ति कर दी गई है। इससे परियोजना की क्रियान्वयन प्रक्रिया को गति मिलेगी।

    3491 करोड़ के टेंडर जारी, वर्क ऑर्डर जल्द

    जल संसाधन विभाग ने इस योजना के अंतर्गत 3491 करोड़ रुपए के टेंडर जारी कर दिए हैं। वर्क ऑर्डर जारी होने के बाद अगले एक महीने में निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। यह परियोजना पूर्वी राजस्थान के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित है और अब इसके शुरू होने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा चुके हैं।

    चार साल में निर्माण, बीस साल मेंटेनेंस की जिम्मेदारी

    योजना के तहत जिस फर्म को कार्य सौंपा जाएगा, उसे चार साल के भीतर निर्माण कार्य पूरा करना होगा। साथ ही, बीस वर्षों तक योजना के रखरखाव की जिम्मेदारी भी उसी कंपनी के पास रहेगी। इससे परियोजना की दीर्घकालिक स्थायित्व और गुणवत्ता सुनिश्चित होगी।

    अलवर समेत पूर्वी राजस्थान को होगा बड़ा लाभ

    ERCP का क्रियान्वयन अलवर सहित पूरे पूर्वी राजस्थान के लिए जीवनदायिनी साबित हो सकता है। अलवर जिले के कई इलाकों में गर्मियों के दौरान गंभीर जल संकट रहता है, जिसे यह योजना दूर करने में सहायक होगी। योजना पूरी तरह लागू होने के बाद इन जिलों में साल भर भरपूर पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here