More
    Homeबिजनेसपब्लिक सेक्टर बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ सबसे तेज, फार्मा इंडस्ट्री ने दिखाई...

    पब्लिक सेक्टर बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ सबसे तेज, फार्मा इंडस्ट्री ने दिखाई 8.1% की रफ्तार

    व्यापार: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबीएस) ने वित्त वर्ष 2025 में क्रेडिट ग्रोथ के मामले में निजी बैंकों को पीछे छोड़ दिया है। सिस्टमैटिक्स ग्रुप की रिपोर्ट के अनुसार, PSBs ने FY25 में अग्रिम ऋण में 12.2 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की, जबकि निजी क्षेत्र के बैंकों की वृद्धि 9.5 प्रतिशत रही।

    रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च 2011 में PSBs का अग्रिम ऋण बाजार में 74.9 प्रतिशत का हिस्सा था, जो मार्च 2024 तक घटकर 51.8 प्रतिशत रह गया था। हालांकि, FY25 में PSBs ने पहली बार मार्च 2010 के बाद से दोहरे अंकों में वृद्धि दर्ज करते हुए निजी बैंकों को पीछे छोड़ दिया। इसमें यह भी कहा गया है कि जबकि क्रेडिट ग्रोथ तेज हुई है, डिपॉजिट्स तीन साल से लगातार अग्रिम ऋण के मुकाबले पीछे चल रही हैं, जिससे क्रेडिट-टू-डिपॉजिट अनुपात पर दबाव बना हुआ है। इसके बावजूद, PSBs अपनी तरलता के मामले में निजी बैंकों की तुलना में बेहतर स्थिति में हैं।

    फार्मा मार्केट ने की 8.1 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की
    भारतीय फार्मास्युटिकल मार्केट (IPM) ने अगस्त 2025 में 8.1 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की है। यह जुलाई में 7.1 प्रतिशत की वृद्धि के बाद आया है और वित्त वर्ष 2025 में कुल 8 प्रतिशत की वृद्धि के करीब है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज की फार्मा रिपोर्ट में IQVIA के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया गया कि इस महीने यूनिट सेल्स में 0.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्थिर वृद्धि मुख्य रूप से क्रॉनिक थेरेपीज जैसे कि कार्डियक, एंटी-डायबेटिक और सेंट्रल नर्वस सिस्टम (CNS) ड्रग्स के साथ-साथ रेस्पिरेटरी और ऑन्कोलॉजी क्षेत्र में मजबूत बढ़त के कारण हुई। वहीं, एक्यूट थेरेपीज, जिनमें एंटी-इंफेक्टिव और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल दवाएं शामिल हैं, ने कुल मार्केट की तुलना में धीमी वृद्धि दर्ज की।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here