More
    Homeराज्यमहाराष्ट्रपुणे की लड़की ने गर्लफ्रेंड के साथ की लेस्बियन शादी, फिर युवक...

    पुणे की लड़की ने गर्लफ्रेंड के साथ की लेस्बियन शादी, फिर युवक से गुपचुप शादी की, बाथरूम में वीडियो कॉल ने सब उजागर किया

    नासिक: महाराष्ट्र के नाशिक जिले में अजीबोगरीब घटना हुई है। एक युवती ने अपनी समलैंगिक शादी की बात छिपाकर एक युवक से शादी कर ली। अब उस युवती और उसके माता-पिता के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज हुआ है। शिकायत में बताया गया है कि शादी के बाद लड़के को पत्नी का व्यवहार अजीब लगा। युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी उसे छूने पर आत्महत्या करने की धमकी देती थी। फिलहाल नासिक रोड पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

    क्या है पूरा मामला?
    सिन्नर फाटा के समनगांव रोड निवासी युवक की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उसकी शादी एक युवती से हुई थी। हालांकि युवक को युवती का व्यवहार अजीब लगने लगा था। पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि युवती ने युवक को धमकी दी थी कि अगर उसने उसे छुआ तो वह आत्महत्या कर लेगी। इसके अलावा युवती शादी के बाद लगातार किसी से फोन पर बात करती थी। वह वीडियो कॉल और चैट भी करती थी।

    लेस्बियन मैरिज का कैसे चला पता?
    शिकायत में कहा गया है कि जब युवती 'एम.कॉम' की परीक्षा देने अपनी मां के घर गई थी, तब उसने युवक को बताया कि शादी में उसे दिया गया तीन तोला सोने का कंगन भी खो गया है। जब वह लौटी तो युवक ने उसका मोबाइल फोन चेक किया और लड़की के लेस्बियन मैरिज के बारे में जानकर हैरान रह गया। जब उसने इस बारे में युवती के पिता से पूछा तो उन्होंने उसे गाली दी और धमकाया। ऐसा पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया गया है। पुलिस कांस्टेबल मोरे अपराध की आगे की जांच कर रहे हैं।

    युवक ने पत्नी के मोबाइल में क्या देखा?
    युवक को पत्नी के मोबाइल से पता चला कि उसने पुणे में अपनी महिला मित्र से लेस्बियन मैरिज की थी। मोबाइल में युवती और उसकी महिला मित्र के अश्लील चैट, बाथरूम में न्यूड वीडियो कॉल और शारीरिक संबंध के वीडियो मिले। एक वीडियो कॉल में युवती अपनी महिला मित्र से कह रही थी कि पति का कैसे गेम करते हैं देख।

    उसे पुरुषों में कोई दिलचस्पी नहीं
    पत्नी की मां को भी इस बारे में पहले से पता था। युवती ने खुद कबूल किया कि उसने अपनी मर्जी से लेस्बियन मैरिज किया है। उसने बताया कि उसे पुरुषों में कोई दिलचस्पी नहीं है। युवती ने यह भी बताया कि उसके माता-पिता को इस बारे में पता था। उन्होंने जबरदस्ती उसकी शादी युवक से करा दी। युवती ने बताया कि वह इस शादी से खुश नहीं थी। इसलिए उसने घर छोड़ दिया था और जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश भी की थी। युवती को सिगरेट और हुक्का पीने की भी आदत है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here