More

    आचार्यवर के चंडीगढ चातुमार्स के लिए पंजाब सरकार पूर्ण योगदान देगी: वीके सिंह

    चंडीगढ, : चंडीगढ चातूुमार्स की तैयारियां पूरे जोर शोर से हो रही है और पंजाब सरकार पूरा सहयोग करेगी और मैं बहुत लंबे समय से मुनिश्री के साथ जुडा हुआ हूं मैने अणुव्रत की गतिविधियो को देखा है और उसमे सहयोगी भी रहा हूं। राष्ट्र के लिए अणुव्रत अमृत के सम्मान है राष्ट्र का उद्धान हो तो अणुव्रत के आदर्शो को स्वीकार करना पडेगा और जन जीवन मे फैलाने मे तत्परता दिखानी होगी। सरकार इस शुभ कार्य मे साथ है। ये शब्द आज आचार्यवर के चंडीगढ चतुमार्स के तैयारियों की समीक्षा के लिए रखे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंजाब सीएम के मुख्य सचिव वीके सिंह ने कहे।
    चंडीगढ चतुमार्स के लिए आज अणुव्रत भवन सैक्टर 24सी तुलसीभागार मे लगातार पंजाब, हरियाणा व ट्राईसिटी का हजूम हर दिन उमड रहा है और श्रावक श्राविकाओं व जोश व उत्साह देखते ही बन रहा है। आज हुए कार्यक्रम लगभग दो घंटे से ज्यादा तक चला।
    कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सुनाम से केवलजी गोयल, पूर्व अध्यक्ष पंजाब सभा, महामंत्री पंजाब सभा कुलदीप सुराणा, कमलजीनवंलखा उपाध्यक्ष पंजाब सभा, पटियाला सभा के अध्यक्ष आनंद जैन,  समाणा से कमल जैन, नाभा सभा के अरूण जिंदल और  लवनीश जिंदल,  जगराओं से दिनेश जैन, सभी ने चंडीगढ चतुमार्स के लिए सहमति जताई और उन्होने अपनी सहभागिता दर्ज करवाई।  कार्यक्रम का कुशल संचालन अणुव्रत समिति चंडीगढ के अध्यक्ष मनोज जैन ने किया। श्री वीके सिंह ने पंजाब से आये प्रतिनिधियो का पट पहनाकर स्वागत किया और वीके सिंह को साहित्य देकर सम्मानित किया।

    किसी भी उद्देश्य की पूर्ति के लिए पहले सोच व संकल्प जरूरी: मनीषीसंतमुनिश्रीविनयकुमारजीआलो
    कहा मुझे खुशी है कि पंजाब व चंडीगढ एक मत होकर आगे बढ रहे है

    इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनीषीसंत ने कहा किसी भी बडे से बडे कार्य को अंजाम देने के लिए सोच व संकल्प लेकर चलने की अवश्यकता है। आप सभी जो आचार्यवर के चंडीगढ चतुमार्स के लिए एक टीम की तरफ लगातार प्रयासरत है जिसके फलस्वरूप यह कार्य धीरे धीरे अपने अंजाम की तरफ बढ रहा है। मुझे खुशी है कि पंजाब व चंडीगढ एक मत को लेकर आगे बढ रहे है। अगर कोई कार्य संकल्प व संगठित होकर किया जाता है वह जरूर सफलता को चूमता है।

    मनीषीसंत ने कहा दशवें आचार्य श्री महाप्रज्ञ ने इस धर्मसंघ को विश्व क्षितिज पर प्रतिष्ठित किया और ग्यारहवें आचार्य श्री महाश्रमण इसे व्यापक फलक प्रदान कर जन-मानस पर प्रतिष्ठित कर रहे हैं। तेरापंथ का अपना संगठन है, अपना अनुशासन है, अपनी मर्यादा है। इसके प्रति संघ के सभी सदस्य सर्वात्मना समर्पित हैं। साधु साध्वियों की व्यवस्था का संपूर्ण प्रभार आचार्य के हाथ में होता है। आचार्य भिक्षु से लेकर आज तक सभी आचार्यों ने साधु साध्वियों के लिए विविधमुखी मर्यादाओं का निर्माण किया है।

    चातुमार्सिक प्रवास के लिए निर्णय कराये गुरूदेव: केवल जीत सिंह गोयल

    सुनाम से केवलजी गोयल, पूर्व अध्यक्ष पंजाब सभा ने कहा मैं गुरूदेव से प्रार्थना करूंगा कि गुरूदेव चातुमार्सिक प्रवास के लिए निर्णय कराये। हम सभी की आशा है कि आचार्यवर  का चतुमार्स चंडीगढ मे हो। चंडीगढ दो बडे पंजाब व हरियाणा राज्य की राजधानी है और एक परिपक्त क्षेत्र है आचार्यवर के चतुमार्स के लिए।

    पूर्व अध्यक्ष पंजाब सभा, महामंत्री पंजाब सभा कुलदीप सुराणा

    पूर्व अध्यक्ष पंजाब सभा, महामंत्री पंजाब सभा कुलदीप सुराणा ने चंडीगढ चतुमार्स के लिए जिस तरह से सभी एकमत से आगे बढ रहे है वह बेहद ही काबिलेतारिफ है। उन्होने कहा चतुर्मास सामान्य अवधारणा नही चतुमार्स भक्ति के साथ और कार्यक्रमो की देखकर पूज्यवर घोषणा करते है। पूज्यवर की दृष्टि जहां बनती है चतुमार्स उसी क्षेत्र मे घोषित होता है पर हर क्षेत्र  उस क्षेत्र के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य मे लगन से लग जाता हेै।

    मनीषीसंत दिन रात गुरूदेव के चतुमार्स के लिए अनथक प्रयास मे लगे हुए- कमलजी नवलंखा

    कमलजीनवंलखा उपाध्यक्ष पंजाब सभा मनीषीसंत दिन रात गुरूदेव के चतुमार्स के लिए अनथक प्रयास मे लगे हुए जिसका परिणाम भी धीरे धीरे सामने आना शुरू हो गया है श्रावक श्राविकाओं मे जोश अब देखते ही बन रहा है।

    पटियाला सभा के अध्यक्ष आनंद जैन गुरूदेव के चंडीगढ चतुमार्स के लिए जो मनीषीसंत ने संकल्प लिया वह उसे धीरे धीरे अंजाम की तरफ बढा रहे है मनीषीसंत जो दिन रात गुरूदेव के चतुमार्स के लिए एक किये हुए है उसका परिणाम धीरे धीरे सामने आना शुरू हो गया है श्रावक श्राविकाओं मे जोश अब देखते ही बन रहा है।

    समाणा से कमल जैन ने कहा चंडीगढ मे हर प्रकार की सुविधाओं से सम्पन्न है और पूरे भारत वर्ष मे किसी जगह जाने के लिए हवाई, सडक व रेल हर सुविधा से सम्पन्न है। हम आशा करते है कि चंडीगढ की धरती पर गुरूदेव के चरण पडे।

    नाभा सभा के अरूण जिंदल और  लवनीश जिंदल ने कहा आज मुनिश्री जिस तरह से दिन रात एक किये हुए है उससे हम सभी को प्रेरणा लेने की अवश्यकता है जो इतनी उधेड उम्र मे भी कार्य मे तत्परता दिखा रहे है।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here