More
    Homeदेशमांगें पूरी होने तक नहीं होगा पूरण कुमार का पोस्टमार्टम – आईएएस...

    मांगें पूरी होने तक नहीं होगा पूरण कुमार का पोस्टमार्टम – आईएएस अमनीत पी. कुमार

    चंडीगढ़ । आईएएस अमनीत पी. कुमार (IAS Amneet P. Kumar) ने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने तक (Until the demands are met) पूरण कुमार का पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार नहीं होगा (There will be no Post-mortem and Funeral of Puran Kumar) ।

    आईपीएस अधिकारी वाई. पूरण कुमार के निधन के पांच दिन बाद भी शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। इस बीच, चंडीगढ़ पुलिस की कार्रवाई ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। परिवार की अनुमति और सहमति के बिना चंडीगढ़ पुलिस ने आईपीएस पूरण कुमार के शव को सेक्टर-16 के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी से निकालकर जबरन पीजीआई में शिफ्ट कर दिया, जिस पर परिवार ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। आईपीएस अधिकारी की पत्नी, आईएएस अमनीत पी. कुमार और परिवार लगातार अपनी मांगों पर अड़ा हुआ है। परिवार की मुख्य मांग है कि हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर और एसपी रोहतक नरेंद्र बिजारनिया को तुरंत बर्खास्त कर उनके खिलाफ एफआईआर में नामजद किया जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए।

    अमनीत पी. कुमार ने साफ कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक पोस्टमार्टम नहीं होगा और न ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। आज सुबह चंडीगढ़ के डीजीपी सागर प्रीत हुड्डा और एसएसपी कंवरदीप कौर समेत कई आला अधिकारी परिवार को मनाने के लिए सेक्टर-24 स्थित उनके सरकारी आवास पर पहुँचे, लेकिन परिवार ने पोस्टमार्टम के लिए सहमति नहीं दी। इसके उलट, परिवार ने शव को जीएमएसएच (सेक्टर-16) से पीजीआई में शिफ्ट करने के पुलिस के मनमाने फैसले पर गहरा रोष व्यक्त किया।

    पुलिस की तैयारी पर भी सवाल उठ रहे हैं। चंडीगढ़ पुलिस ने सेक्टर-25 स्थित श्मशान घाट पर भी भारी पुलिस बल तैनात कर दिया था, जिससे ऐसा लग रहा था कि अंतिम संस्कार आज शनिवार को ही होगा। परिवार की अनुमति के बिना अंतिम संस्कार की तैयारी करने पर चंडीगढ़ पुलिस के ‘हाईटेक’ रवैये और संवेदनहीनता पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here