More
    Homeराजनीतिराहुल गांधी बोले, भारत को बेरोजगारी और वोट चोरी से मुक्त करना...

    राहुल गांधी बोले, भारत को बेरोजगारी और वोट चोरी से मुक्त करना ही अब असली देशभक्ति

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को फिर से भाजपा पर वोट चोरी के आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा कि देश में युवाओं की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है और इसका सीधा रिश्ता वोट चोरी से है। उन्होंने बिहार के बेरोजगार युवाओं का वीडियो शेयर कर लिखा कि जब कोई सरकार जनता का विश्वास जीतकर सत्ता में आती है, तो उसका पहला कत्र्तव्य होता है युवाओं को रोजगार और अवसर देना, लेकिन भाजपा चुनाव ईमानदारी से नहीं जीतती। वे वोट चोरी और संस्थाओं को कैद कर के सत्ता में बने रहते हैं। इसलिए बेरोजगारी 45 साल के हाई लेवल पर पहुंच चुकी है। राहुल गांधी ने कहा कि देश का युवा मेहनत करता है, सपने देखता है और अपने भविष्य के लिए संघर्ष करता है, लेकिन मोदी जी सिर्फ अपने पीआर, सेलिब्रिटीज से अपना गुणगान करवाने और अरबपतियों के मुनाफे में बिजी हैं।

    युवाओं की उम्मीदों को तोडऩा और उन्हें हताश करना इस सरकार की पहचान बन चुकी है। राहुल ने कहा कि अब हालात बदल रहे हैं। भारत का युवा समझ चुका है कि असली लड़ाई सिर्फ नौकरियों की नहीं, बल्कि वोट चोरी के खिलाफ है। क्योंकि जब तक चुनाव चोरी होते रहेंगे, तब तक बेरोजगारी और भ्रष्टाचार भी बढ़ते रहेंगे। अब युवा न नौकरी की लूट सहेंगे, न वोट की चोरी। भारत को बेरोजगारी और वोट चोरी से मुक्त करना ही अब सबसे बड़ी देशभक्ति है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here