भोपाल । रायसेन जिले मे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे थे। यहां पर जनप्रतिनिधियों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया था।दावा किया जा रहा है, इस सम्मेलन में जिला पंचायत, 521 ग्राम पंचायत, 3 नगर पालिका 7 जनपद पंचायत तथा 9 नगर परिषद ने एक प्रस्ताव पारित किया है।
इस प्रस्ताव में एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में सभी ने अपने प्रस्ताव को पारित करते हुए समर्थन दिया है। रायसेन जिला देश का पहला ऐसा जिला बन गया है। जिसने एक राष्ट्र और एक चुनाव के लिए अलग-अलग प्रस्ताव पारित किए हैं। इस प्रस्ताव को पारित करने की पहल जन प्रतिनिधियों ने स्वयं की है। ऐसा कहा जा रहा है।



