More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशराज और सोनम थे सिर्फ नाम के भाई-बहन, गुवाहाटी में छात्र बनकर...

    राज और सोनम थे सिर्फ नाम के भाई-बहन, गुवाहाटी में छात्र बनकर छिपे रहे आरोपी

    राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी अब धीरे-धीरे खुलने लगी है। मेघालय के ईस्टर्न रेंज के डीआईजी डेविस एनआर मराक ने गुरुवार को खुलासा किया कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में दो आरोपियों, सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा, ने राजा रघुवंशी की कथित हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल कर ली है। मराक ने कहा कि उन्होंने सिर्फ साजिश में शामिल होने की बात स्वीकार की है।

    मराक ने बताया कि फिलहाल पांचों आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है, और इसके बाद ही आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज और सोनम में अवैध संबंध थे। उन्होंने बताया कि सोनम का प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया गया था, लेकिन वह गर्भवती नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सोनम को ने केवल इंदौर, बल्कि जहां भी ले जाने की जरूरत पड़ेगी, ले जाया जाएगा।
     

    सूटकेस ने केस सुलझाने में की मदद
    डीआईजी डेविस एनआर मराक ने बताया कि राज सोनम को मास्टरमाइंड बता रहा है, और सोनम राज पर उंगलियां उठा रही है। जब तक उनके बयान मेल नहीं खाते, पूछताछ जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि जांच के शुरुआती चरण में पुलिस को सोहरा के एक होमस्टे से एक सूटकेस मिला, जहां राजा और सोनम ठहरे थे। सूटकेस के अंदर हमें एक मंगलसूत्र और एक अंगूठी मिली। इससे संदेह हुआ कि वह (सोनम) उस समय जीवित हो सकती थी। आखिर एक पर्यटक सिर्फ सैर-सपाटे के लिए जाते हुए अपना मंगलसूत्र क्यों छोड़ जाएगा। मराक ने कहा कि जांच की शुरुआत में पुलिस को यह स्पष्ट नहीं था कि यह मामला हत्या से जुड़ा है, लापता व्यक्ति का है या दुर्घटना का। इस बीच, उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि सोनम ने जांच के दौरान किसी झूठी कहानी को गढ़ने की कोशिश की या नहीं, और क्या उसने मोबाइल फोन फेंका था या नहीं। उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि समय आने पर हम इस बात की पुष्टि कर सकेंगे।
     

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here