More
    Homeराजस्थानजयपुरबारां में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने बस को मारी टक्कर, 24...

    बारां में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने बस को मारी टक्कर, 24 यात्री गंभीर घायल

    राजस्थान के बारां जिले के शाहाबाद में जिओ पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. राजस्थान रोडवेज की एक बस हादसे का शिकार हो गई. ट्रक ने यात्रियों से भरी बस को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस सड़क पर पलट गई. हादसे में करीब 24 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. बारां जिले की पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और जांच-पड़ताल में जुटी है.

    बता दें कि यह दर्दनाक हादसा बारां जिले के शाहाबाद में जिओ पेट्रोल पंप के पास हुआ. राजस्थान रोडवेज की एक बस शाहाबाद से बारां की ओर आ रही थी. बस में 30 से 35 यात्री सवार थे. जब बस शाहाबाद क्षेत्र में स्थित जिओ पट्रोल पंप के पास पहुंची, तभी एक ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बस तुरंत सड़क पर पलट गई.

    हादसे के बाद मच गई चीख-पुकार

    हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. मौके पर भारी भीड़ भी जमा हो गई. सूचना मिलते ही आनन-फानन में आसपास के पुलिस थानों की टीम पहुंच गईं. पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाला. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से करीब 24 यात्रियों को इलाज के लिए शाहाबाद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान छह की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

    6 यात्री जिला अस्पताल में भर्ती

    जिला अस्पताल में इन यात्रियों का इलाज चल रहा है. बारां पुलिस हादसे की जांच-पड़ताल में जुटी है. बारां पुलिस का कहना है कि ट्रक की टक्कर लगने के बाद बस पलट गई थी. क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटाया गया. घायल यात्रियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here