More
    Homeराजस्थानजयपुरराजस्थान को मिले 76 नए पुलिस अधिकारी, दीक्षांत परेड में CM ने...

    राजस्थान को मिले 76 नए पुलिस अधिकारी, दीक्षांत परेड में CM ने किया उत्कृष्ट ट्रेनीज़ का सम्मान

    जयपुर: राजस्थान पुलिस अकादमी में शुक्रवार को 55वें बैच के 76 प्रशिक्षु आरपीएस अधिकारियों का भव्य दीक्षांत परेड समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ट्रेनी अधिकारियों को पदक, स्मृति चिन्ह, प्रशंसा पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान किए।

    समारोह में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, स्थानीय विधायक गोपाल शर्मा, मुख्य सचिव सुधांश पंत, महानिदेशक पुलिस राजीव कुमार शर्मा और महानिदेशक प्रशिक्षण अशोक राठौड़ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

    अकादमी निदेशक एस. सेंगाथिर ने बताया कि 47 सप्ताह की कठोर ट्रेनिंग के दौरान ट्रेनी अधिकारियों को न केवल पुलिसिंग के कानूनी विषयों में प्रशिक्षित किया गया, बल्कि साइबर अपराध, फोरेंसिक साइंस, क्रीमिनोलॉजी और सॉफ्ट स्किल्स में भी दक्ष बनाया गया। प्रशिक्षण का हिस्सा रहते हुए उन्हें भोपाल, गांधी नगर और अहमदाबाद स्थित राष्ट्रीय स्तर की पुलिस अकादमियों का दौरा कराया गया ताकि वे आधुनिक पुलिसिंग के सर्वश्रेष्ठ तरीकों को समझ सकें।

    इस अवसर पर ट्रेनी अधिकारियों ने परंपरागत शपथ ली और देश व समाज की सेवा के लिए समर्पण व्यक्त किया। समारोह में बेस्ट ट्रेनीज को अलग-अलग श्रेणियों में सम्मानित किया गया। ओवरऑल बेस्ट ट्रेनी अमित पंवार रहे, जबकि इंडोर में बेस्ट नवनीत कौर, आउटडोर, फायरिंग और ड्रिल में बेस्ट ओमप्रकाश गोदारा, घुड़सवारी में बेस्ट देवेंद्र सिंह, कंप्यूटर व साइबर अनुसंधान में बेस्ट प्रदीप कुमार, फोरेंसिक साइंस में बेस्ट स्वाति बूरी और क्रीमिनोलॉजी में बेस्ट सुहासी जैन घोषित किए गए।

    प्रशिक्षकों की श्रेणी में भी सम्मान प्रदान किया गया। इंडोर के सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक पुलिस निरीक्षक दीपक यादव और आउटडोर की सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक कंपनी कमांडर वीना कुमारी को प्रशंसा पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

    मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश को आज 76 नए जांबाज़ अधिकारी मिले हैं, जो आने वाले समय में जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को नई दिशा देंगे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here