spot_img
More

    कुंबले और कंबोज का दुर्लभ संयोग, गिल ने लगातार चौथी बार गंवाया टॉस

    नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। इस टेस्ट में भारतीय टीम ने तीन बदलाव किए हैं। करुण नायर, नीतीश रेड्डी और आकाश दीप इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। इनकी जगह साई सुदर्शन, अंशुल कंबोज और शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है। तीन टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद करुण को प्लेइंग-11 से बाहर किया गया है, जबकि नीतीश पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। आकाश चोट की वजह से चौथे टेस्ट का हिस्सा नहीं हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

    गिल लगातार चौथे टेस्ट में टॉस हारे

    शुभमन गिल इस सीरीज में लगातार चौथे टेस्ट में टॉस हारे हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह फैसले को लेकर कन्फ्यूज थे, इसलिए टॉस हारना सही है। भारत ने पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में आखिरी बार जनवरी में राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में टॉस जीता था। तब से टीम लगातार 14 बार टॉस हार चुकी है। इस मैदान यानी ओल्ड ट्रैफर्ड में इससे पहले 11 टेस्ट में टॉस जीतने वाली टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इन सभी 11 मौकों पर टॉस जीतने वाली टीमें मैच नहीं जीत पाईं। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाली टीमों ने तीन मैच गंवाए हैं, जबकि आठ टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।

    कंबोज और कुंबले से जुड़ा अजब संयोग

    वहीं, इस टेस्ट में तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को खेलने का मौका मिला है। यह उनका अंतरराष्ट्रीय डेब्यू है। पिछली बार मैनचेस्टर में भारत की ओर टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी अनिल कुंबले रहे थे। 1990 में इस महान स्पिनर ने मैनचेस्टर में ही टेस्ट डेब्यू किया था। अंशुल कंबोज और अनिल कुंबले, दोनों का शॉर्ट फॉर्म 'एके (AK)' ही है। इतना ही नहीं, संयोगवश दोनों ने ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पारी में 10-10 विकेट लिए हैं। मैनचेस्टर में भारत ने इससे पहले नौ टेस्ट खेले हैं और टीम कभी नहीं जीत पाई है, जबकि इंग्लैंड की टीम 21वीं सदी में इस मैदान पर 20 टेस्ट खेल चुकी है और सिर्फ दो टेस्ट मैच गंवाई है। 14 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं, जबकि चार टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। 

    इंग्लैंड की टीम में एक बदलाव

    इंग्लैंड की टीम में एक बदलाव हुआ है। शोएब बशीर की जगह ऑलराउंडर लियाम डॉसन को जगह दी गई है। वह आठ साल बाद टेस्ट खेल रहे हैं। पिछला टेस्ट उन्होंने साल 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेला था। तब से लेकर अब तक में 102 महीने का अंतराल है। यह किसी खिलाड़ी के दो टेस्ट मैचों के बीच सातवां सबसे ज्यादा महीनों का अंतराल है।

    टेस्ट क्रिकेट में दो मैचों के बीच सबसे लंबे अंतराल

    अंतराल (महीने)खिलाड़ीदेश
    142गैरेथ बैटीइंग्लैंड
    118जयदेव उनादकटभारत
    114मार्टिन बिकनेलइंग्लैंड
    109फ्लॉयड रीफरवेस्टइंडीज
    104यूनुस अहमदपाकिस्तान
    103डेरेक शैकलटनइंग्लैंड
    102लियाम डॉसनइंग्लैंड

    दोनों टीमें इस प्रकार हैं

    भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज।

    इंग्लैंड: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here