More
    Homeमनोरंजन8 सालों के सफर में मिली आलोचनाओं पर रश्मिका ने कही बड़ी...

    8 सालों के सफर में मिली आलोचनाओं पर रश्मिका ने कही बड़ी बात, “मैं भी एक इंसान हूं”

    Rashmika Mandanna: इसमें कोई दोराय नहीं है कि पिछले 4 सालों में रश्मिका मंदाना नेशनल क्रश बन गई हैं. उन्होंने इस दौरान बहुत ज्यादा फिल्में तो नहीं की लेकिन कम फिल्मों में ही अपनी अपीयरेंस से ना सिर्फ फैंस का दिल जीता है बल्कि उन्होंने डायरेक्टर्स का भरोसा भी जीता है. रश्मिका मंदाना पहले साउथ फिल्मों का ही हिस्सा थीं लेकिन पुष्पा फिल्म के बाद से एक्ट्रेस की किस्मत ही पलट गई. आज उनके चाहनेवालों की कमी नहीं है. एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर के भी 8 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर रश्मिका मंदाना ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर और स्ट्रगल्स के बारे में बातें की हैं.

    रश्मिका ने क्या कहा?
    रश्मिका मंदाना ने हालिया इंटरव्यू के दौरान कहा कि- जैसा कि मैं अपने करियर के 9वें साल में एंट्री मार रही हूं मैं खुद को एक एक्ट्रेस और एक इंसान के तौर पर और विकसित करना चाहती हूं. मैं लगातार सीखते रहना चाहती हूं क्योंकि मुझे लंबा रास्ता तय करना है. अगर मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो पाती हूं कि मेरी जर्नी इतनी भी आसान नहीं रही है लेकिन इस दौरान मैंने बहुत कुछ हासिल किया है. मगर अभी भी मुझे बहुत कुछ हासिल करना है. मुझे भरोसा है कि मुझे करियर में आगे भी ग्रो करने के और अनुभव हासिल करने के अवसर मिलेंगे. मैं बस आगे चलते रहने को अग्रसर हूं बाकि देखते हैं कि मेरा ये सफर कहां तक जाता है.

    क्रिटिसिज्म पर रश्मिका ने क्या कहा?
    रश्मिका मंदाना को उनके इन 8 साल के करियर के दौरान तारीफ तो खूब मिली है साथ ही एक्ट्रेस को आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ा है. एक्ट्रेस ने इसके जवाब में कहा- इन बीतें सालों में मुझे कॉन्स्ट्रक्टिव क्रिटिसिज्म और नॉइस के बारे में फर्क समझ में आ गया है. खासकर जब बात मेरे क्राफ्ट की होती है तब मैं इस बात का ज्यादा ध्यान रखती हूं. कई मौके ऐसे होते हैं जब मेरे बारे में कुछ ऐसा लिखा होता है जिसे पढ़कर मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है. रश्मिका ने आगे कहा- मैं भी एक इंसान हूं और कभी कभी मुझपर भी क्रिटिसिज्म का असर पड़ता है. लेकिन फिर कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब मैं उन लोगों के बारे में सोचकर बहुत अच्छा महसूस करती हूं. जिन्होंने इस सफर के दौरान मेरा उत्साह बढ़ाया. ये सब मेरे प्लान का हिस्सा नहीं था. ना तो मैंने कभी भी एक्ट्रेस बनने का सोचा था. लेकिन मुझे लोगों का सपोर्ट मिलता गया और मैं आगे बढ़ती गई.

    इन सफल फिल्मों में रश्मिका ने किया काम
    साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के बाद से साउथ सिनेमा का इतिहास ही बदल गया. इसका सबसे बड़ा फायदा फिल्म की कास्ट अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना को मिला. पुष्पा की सफलता के बाद से रश्मिका मंदाना को कई बड़ी फिल्मों में ब्रेक मिला. एक्ट्रेस ने इस दौरान छावा, पुष्पा 2 और एनिमल जैसी फिल्मों में काम किया. इन फिल्मों ने शानदार कमाई की. एक्ट्रेस फिलहाल कुबेरा और थामा फिल्म में नजर आएंगी.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here