More
    HomeखेलIPL 2025 से पहले RCB में बदलाव की आहट, इन 3 बड़े...

    IPL 2025 से पहले RCB में बदलाव की आहट, इन 3 बड़े नामों की छुट्टी से बचेगा 19.75 करोड़ का पर्स

    नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 में इतिहास रचते हुए आखिरकार अपना पहला खिताब जीता था। विराट कोहली की कप्तानी में वर्षों का सपना साकार हुआ और अब टीम आईपीएल 2026 के सीजन में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरेगी। हालांकि, इस बार आरसीबी बड़े बदलाव करने के मूड में नहीं दिख रही है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों पर तलवार लटक रही है जिन्हें टीम नवंबर 15 से पहले रिलीज कर सकती है।

    लिविंगस्टोन की छुट्टी लगभग तय!
    सबसे बड़ा नाम जो रिलीज लिस्ट में शामिल हो सकता है, वह है इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन। RCB ने उन्हें 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उन्होंने आईपीएल 2025 में केवल 112 रन बनाए और टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। आरसीबी के पास पहले से ही टिम डेविड, जितेश शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल और क्रुणाल पांड्या जैसे मजबूत मिडल ऑर्डर विकल्प हैं। ऐसे में लिविंगस्टोन की भारी कीमत के चलते उन्हें बाहर किया जा सकता है।

    भारतीय तेज गेंदबाजों पर भी संकट
    तेज गेंदबाजी विभाग में भी कुछ नामों पर संशय है। जहां जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार ने मिलकर 39 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया, वहीं यश दयाल और रसीख सलाम दर को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। यश दयाल की फॉर्म टूर्नामेंट के आखिरी हिस्से में गिरी, वहीं ऑफ-फील्ड विवाद ने भी उनकी मुश्किलें बढ़ा दीं। रसीख सलाम को छह करोड़ में खरीदा गया था, लेकिन वह केवल दो मैच ही खेल पाए और कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ सके।

    फ्री होगी 19.75 करोड़ की राशि
    अगर आरसीबी लिविंगस्टोन, दयाल और रसीख को रिलीज करती है, तो टीम को लगभग 19.75 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी जिसे वे मिनी ऑक्शन में उपयोग कर सकती है। यह रकम उन्हें किसी बड़े विदेशी खिलाड़ी या उभरते भारतीय स्टार को जोड़ने का मौका दे सकती है।

    टीम के स्टार खिलाड़ी रहेंगे बरकरार
    आरसीबी अपने मुख्य खिलाड़ियों को बनाए रखेगी। विराट कोहली और फिल सॉल्ट की ओपनिंग जोड़ी IPL 2025 की सबसे सफल जोड़ियों में रही। रजत पाटीदार ने कप्तान के तौर पर टीम को खिताब दिलाया, जबकि देवदत्त पडिक्कल ने नंबर तीन पर शानदार प्रदर्शन किया।
    संभावित रिटेन और रिलीज सूची

    संभावित रिटेन खिलाड़ी: रजत पाटीदार, विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, मयंक अग्रवाल, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, क्रुणाल पांड्या, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, सुयश शर्मा, स्वस्तिक चिकार, स्वप्निल सिंह, मनोज भंडांगे।

    संभावित रिलीज खिलाड़ी: लियाम लिविंगस्टोन, यश दयाल, रसीख सलाम, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here