More
    Homeखेलरिकॉर्ड बुक में आग! लियम लिविंगस्टन ने 13 गेंदों में जड़ा ताबड़तोड़...

    रिकॉर्ड बुक में आग! लियम लिविंगस्टन ने 13 गेंदों में जड़ा ताबड़तोड़ पचासा

    नई दिल्ली : ऐसा लगता है जैसे साल 2025 बिल्कुल RCB का है. उसके लिए खेलने वाले खिलाड़ियों का है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि The Hundred में भी वही छाए हैं. जिस मुकाबले की हम बात करने जा रहे हैं, उसमें हीरो बने दोनों खिलाड़ी IPL में RCB से खेलते हैं. इन दोनों ने मिलकर जीत के लिए जरूरी 50 रन सिर्फ 13 गेंदों में ही ठोक दिए हैं. इनमें एक तो लियम लिविंगस्टन हैं, जिन पर RCB ने पौने 9 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. और दूसरे हैं 21 साल के जैकब बेथल. जी हां, वही जो हाल ही में 136 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंग्लैंड के सबसे युवा कप्तान बने हैं. RCB ने जैकब बेथल को 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा था.

    IPL हो या The Hundred… साल 2025 में छाए RCB वाले

    साल 2025 में RCB ने पहली बार आईपीएल का खिताब जीता. उसकी उस कामयाबी में हाथ बंटाने वाले खिलाड़ी उस सफलता के बाद भी वैसे ही चमकते-दमकते दिख रहे हैं. वो एक के बाद एक शानदार प्रदर्शन किए जा रहे हैं. क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो लियम लिविंगस्टन द हंड्रेड के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ना होते. जैकेब बेथल आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड के कप्तान ना चुन लिए गए होते. द हंड्रेड में 17 अगस्त को खेले मुकाबले इन दोनों लंदन स्पिरिट के खिलाफ जो किया, उसके चलते बर्मिंघम फिनिक्स ने मुकाबले को 35 गेंद पहले ही जीत लिया है.

    लिविंगस्टन और बेथेल ने 13 गेंदों में जोड़े 50 रन

    मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लंदन स्पिरिट ने 100 गेंदों में 6 विकेट पर 126 रन बनाए थे. उसके गिरे 6 विकेटों में 2 पर लियम लिविंगस्टन का भी नाम था. बर्मिंघम फिनिक्स जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उसके सामने 127 रन का लक्ष्य था, जिसे उसने जो क्लार्क की तूफानी फिफ्टी और फिर लिविंगस्टन और बेथल की हाहाकारी पार्टनरशिप की बदौलत 65 गेंदों में ही हासिल कर लिया.

    लियम लिविंगस्टन और जैकब बेथल दोनों आखिर तक नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया. दोनों के बीच 25 गेंदों में 63 रन की साझेदारी हुई, जिसमें से 50 रन सिर्फ 13 गेंदों में आए. उन 13 गेंदों में इन दोनों बल्लेबाजों ने 6 छक्के और 1 चौका लगाया.

    225 के स्ट्राइक रेट से दोनों ने बनाए रन

    कमाल की बात ये रही कि बल्लेबाजी के दौरान RCB के दोनों खिलाड़ियों यानी लियम लिविंगस्टन और जैकब बेथल ने 225-225 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. लिविंगस्टन ने 20 गेंदों में 45 रन जड़े, जिसमें 1 चौका और 5 छक्के शामिल रहे. वहीं जैकब बेथल ने 2 छक्कों के साथ 8 गेंदों पर 18 रन जड़े. बर्मिंघम फिनिक्स ने 3 विकेट खोकर मुकाबला जीत लिया. ये उसकी द हंड्रेड में अब तक खेले 5 मैचों में दूसरी जीत रही, जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच लियम लिविंगस्टन बने.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here