More
    Homeबिजनेसखेती से जेब तक राहत: कर्नाटक में इन 5 प्रमुख खरीफ फसलों...

    खेती से जेब तक राहत: कर्नाटक में इन 5 प्रमुख खरीफ फसलों की खरीद करेगी सरकार

    व्यापार: सरकार कर्नाटक से मूंग, काला मूंग, सूरजमुखी, मूंगफली और सोयाबीन की खरीद करेगी। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के किसानों को काफी लाभ होगा। 

    जोशी ने इस फैसले को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए कहा कि उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से अनुरोध किया है कि वे राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत 2025-26 खरीफ सीजन के दौरान कर्नाटक में उगाई गई इन फसलों की खरीद को मंजूरी दें।

    कृषि मंत्री ने दी मंजूरी
    इस संबंध में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जोशी को पत्र लिखकर जानकारी दी। पत्र के अनुसार, कर्नाटक सरकार ने खरीफ 2025-26 सीजन में इन फसलों की खरीद के लिए प्रस्ताव भेजा था। केंद्र ने उस पर विचार करते हुए 38,000 मीट्रिक टन हरे चना, 60,180 मीट्रिक टन उड़द, 15,650 मीट्रिक टन सूरजमुखी, 61,148 मीट्रिक टन मूंगफली और 1,15,000 मीट्रिक टन सोयाबीन की खरीद को स्वीकृति दी है। कृषि मंत्री चौहान ने पत्र में कहा कि यह मंजूरी भारत सरकार की किसानों के हितों की रक्षा करने और उन्हें स्थिर एवं टिकाऊ आय सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

    कर्नाटक के किसानों के लिए बड़ी राहत
    जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह फैसला कर्नाटक के किसानों को बड़ी राहत देगा। उन्होंने राज्य सरकार से अपील की कि वह तुरंत जिलेवार खरीद केंद्र स्थापित करे और पूरे प्रदेश में खरीद प्रक्रिया शुरू करे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here