More
    Homeराजनीतिसंघ प्रमुख भागवत ने किया आरएसएस के पथ संचलन का निरीक्षण 

    संघ प्रमुख भागवत ने किया आरएसएस के पथ संचलन का निरीक्षण 

    नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने शनिवार को संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में स्वयंसेवकों के वार्षिक पथ संचलन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले भी मौजूद थे। 
    वैसे तो पारंपरिक रूप से आरएसएस का पथ संचलन विजयादशमी या दशहरा के अवसर पर होता है, लेकिन इस साल इसे त्योहार से कई दिन पहले निकाला। इस अवसर पर भागवत ने संघ प्रार्थना की ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संघ प्रमुख भागवत ने कहा कि संघ प्रार्थना भारत माता के प्रति भक्ति, प्रेम और समर्पण की अभिव्यक्ति है। यह इस बात की प्रार्थना है कि हम देश को क्या दे सकते हैं और फिर ईश्वर से प्रार्थना है कि वह हमें देश की सेवा करने में मदद करें।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here