More
    Homeदुनियापाकिस्तान में भी नवरात्र की धूम, बड़े-बड़े सजे पंडाल, नजर आ रहा...

    पाकिस्तान में भी नवरात्र की धूम, बड़े-बड़े सजे पंडाल, नजर आ रहा भाईचारा

    करांची। त्यौहार लोगों को मिलते हैं प्यार और भाईचारे का प्रतीक होते हैं चाहे है दिवाली-ईद या अन्य त्यौहार हो। ऐसा ही नजारा हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में देखने को मिला। वहां ईद ही नहीं हिंदू त्यौहार भी लोगा मिलजुलकर धूम से मनाते हैं। देशों में आपसी तनाव हो सकता है लेकिन लोग बिना भेदभाव के एक दूसरे को गले लगाते हैं। इस समय पाकिस्तान में नवरात्र की धूम का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं और खुश हो रहे हैं। 
    सोशल मीडिया पर एक ताजा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान में नवरात्रि पर बड़े-बड़े डांडिया और गरबा पंडाल लगे दिखाए गए हैं और लोग गरबा खेलते नजर आ रहे हैं। वीडियो में हर तरफ रंग, रौनक और उत्सव की धूम दिखाई दे रही है, जैसे पूरा शहर जश्न में डूबा हुआ हो। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पाकिस्तान में अलग अलग जगहों पर नवरात्रि पर पंडाल लगाए गए हैं। इनपंडालों में रंग-बिरंगे बल्बों, झिलमिलाती लाइट्स और पारंपरिक सजावट की गई हैं यहां भाईचारे की मिसाल भी पेश की जा रही है। लोगों के चेहरों पर ना कोई तनाव न विवाद नजर आ रहा है। खुशी में सब झूम रहे हैं।
    वीडिया में दिख रहा है कि हर तरफ लोग गरबा और डांडिया खेलते नजर आ रहे हैं। पुरुष और महिलाएं पारंपरिक पोशाकों में नाच रहे हैं, हाथों में डांडिया लिए और कदम ताल से ताल मिलाते हुए वातावरण को जीवंत बना रहे हैं। वीडियो में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों को भी शामिल देखकर यह पता चलता है कि नवरात्रि का उत्सव हर उम्र के लोगों को जोड़ता है। कुछ लोग झूले और छोटे स्टेज पर भी डांडिया करते हुए नजर आते हैं, जबकि बाकी लोग बड़े पंडाल के बीच रचनात्मक नृत्य करते हैं। यह नजारा देखने वालों को ऐसा महसूस कराता है कि जैसे भारत की किसी बड़ी नगरी में नवरात्र का जश्न चल रहा हो।
    बता दें ये वीडियो पाकिस्तान के रहने वाले एक यूजर ने शेयर किया है जो कि पाकिस्तानी हिंदू है। वीडियो के शेयर होने के बाद से अब तक इसे लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा…ये सब देखकर काफी खुशी हुई, पाकिस्तान में भी इस तरह के उत्सव होते हैं। एक और यूजर ने लिखा…खुश रहो और आजादी से अपनी हर खुशी मनाओ। तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…पाकिस्तान में भी हिंदू त्यौहार मनाए जाते हैं, देखकर खुशी हुई।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here