More
    Homeराजस्थानजयपुरराजेश पायलट की पुण्यतिथि पर भावुक हुए सचिन, बोले- सबसे ज्यादा याद...

    राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर भावुक हुए सचिन, बोले- सबसे ज्यादा याद आती है पापा की मुस्कान

    दौसा: पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि पर बुधवार सुबह 10 बजे से जिला मुख्यालय के पास नेशनल हाइवे-21 पर जीरोता-भंडाना स्थित स्मारक पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन होगा। इसमें प्रदेश भर से कांग्रेस के दिग्गज नेता जुटेंगे।

    बता दें कि श्रद्धांजलि सभा के लिए सचिन पायलट ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत को घर जाकर निमंत्रण दिया था। ऐसे में संभावना है कि पूर्व सीएम भी आएंगे। वहीं, प्रदेश के कई विधायक, पूर्व मंत्री सहित बड़ी संख्या में नेताओं का जमावड़ा लगने की उम्मीद है।

    दौसा विधायक दीनदयाल बैरवा ने बताया, सर्वधर्म प्रार्थना सभा के लिए पायलट स्मारक के लिए 35 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा डोम बनाया गया है। इसके अलावा युवाओं को प्रेरणा देने के लिए प्रदर्शनी लगेगी। वीआईपी प्रवेश द्वार अलग है। प्रार्थना सभा के बाद भंडाना स्थित पायलट स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम होगा।

    साल 2012 में हुआ था अनावरण

    जीरोता स्मारक पर राजेश पायलट की विशाल प्रतिमा का अनावरण वर्ष 2012 में हुआ था। तब समारोह में हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अशोक गहलोत, मुकुल वासनिक, महादेव सिंह खंडेला, सचिन पायलट और डॉ. चंद्रभान सहित कई नेता मौजूद थे।

    ऐसे हुई थी राजेश पायलट की मौत

    -11 जून 2000 की शाम नेशनल हाइवे पर सड़क दुर्घटना में राजेश पायलट का निधन हुआ था, तब पायलट गाड़ी चला रहे थे और उनके साथ सिकराय के तत्कालीन विधायक महेंद्र मीणा और कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रामजीलाल ओढ़ सहित दो अन्य लोग थे।
    जयपुर एयरपोर्ट जाते समय भंडाना के समीप ट्रक को ओवरटेक करते हुए एक रोडवेज बस कार के सामने आ गई थी। इससे बचने के लिए ड्राइविंग कर रहे राजेश पायलट ने कार को थोड़ा बायीं तरफ घुमाया, लेकिन उस साइड से जा रहे दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस ने कार को ड्राइवर साइड में टक्कर मार दी।
    -धमाके के साथ कार हाइवे पर पलट गई। हादसे में राजेश पायलट व उनके सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई थी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here