More
    Homeराज्यछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में हलचल, 8 IPS अधिकारियों के तबादले

    छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में हलचल, 8 IPS अधिकारियों के तबादले

    भारतीय पुलिस सेवा 2021 बैच के 8 अफसरों का तबादला किया गया है। इसमें 7 सीएसपी स्तर के अधिकारियों को एएसपी बनाकर को नक्सल मोर्चे पर तैनात किया गया है। साथ एडिशनल एसपी ऑपरेशन के लिए नए पद क्रिएट किए गए हैं।

    गृह विभाग के सचिव हिमशिखर गुप्ता द्वारा मंगलवार की देरशाम को इसका आदेश जारी किया। नक्सली वारदात में सुकमा के एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपुंजे के शहीद होने के बाद राज्य शासन ने डायरेक्ट आईपीएस को बस्तर के जिलों में एडिशनल एसपी बनाने का बड़ा फैसला किया है। जिन जिलों में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चल रहे, वहां डायरेक्टर आईपीएस एएसपी ऑपरेशन बनाया गया है।

    जारी आदेश में उदित पुष्कर को जगदलपुर से दंतेवाड़ा, रोहित कुमार शाह को सरगुजा से सुकमा, रविंद्र कुमार मीणा को कोरबा से बीजापुर, अमन कुमार रमन कुमार झा को रायपुर से बीजापुर, आकाश कुमार श्रीश्रीमाल को जगदलपुर से भानुप्रतापपुर कांकेर, अजय कुमार को रायपुर से नारायणपुर, अक्षय प्रमोद को बिलासपुर से नारायणपुर और आकाश कुमार शुक्ला को रायगढ़ से एएसपी एसटीएफ बघेरा (दुर्ग) भेजा गया है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here