More
    Homeराज्यछत्तीसगढ़दुर्ग में सैलून संचालक पर जानलेवा हमला, बाल काटने से मना करना...

    दुर्ग में सैलून संचालक पर जानलेवा हमला, बाल काटने से मना करना पड़ा भारी

    Durg Salon Attack Case : ने जिले में कानून-व्यवस्था और युवाओं में बढ़ती हिंसक प्रवृत्ति को लेकर चिंता बढ़ा दी है। मामूली बात पर सैलून संचालक की हत्या की साजिश रचने और उस पर चाकू से हमला करने का यह सनसनीखेज मामला छावनी थाना क्षेत्र का है।

    घटना 4 जनवरी की रात की है। जानकारी के अनुसार, क्लासिक कट्स सैलून का संचालक पूनाराम सेन उर्फ विक्की उस समय दुकान में एक अन्य ग्राहक का बाल काट रहा था। इसी दौरान एक नाबालिग बाल कटवाने पहुंचा। पूनाराम ने विनम्रता से कुछ देर इंतजार करने को कहा, लेकिन इसी बात पर नाबालिग भड़क गया। दोनों के बीच कहासुनी हुई और गाली-गलौज के बाद नाबालिग वहां से चला गया।

    पुलिस जांच में सामने आया कि नाबालिग ने इस बात की जानकारी अपने दोस्त शेख साहिल को दी, जिसने आगे निकेश सेन को भी इसमें शामिल कर लिया। इसके बाद तीनों ने मिलकर सैलून संचालक की हत्या की योजना बना ली। शेख साहिल ने नाबालिग को चाकू दिया और अपनी स्कूटी (CG 07 CZ 2805) से उसे पीछे बैठाकर निकेश के साथ ले गया।

    शास्त्री नगर शिव मंदिर के पास एक गली में, दुकान बंद कर घर लौट रहे पूनाराम सेन पर मुंह ढंककर चाकू से हमला कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल पूनाराम को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह फिलहाल ICU में इलाजरत है।

    घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 7 जनवरी को नाबालिग सहित आरोपियों को हिरासत में ले लिया। Durg Salon Attack Case यह दिखाता है कि छोटी-सी बात कैसे खतरनाक अपराध में बदल सकती है, और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई कितनी जरूरी है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here