More

    मौलाना के इशारे पर ‘कांड’: लड़की के साथ पकड़ा गया शख्स, बोला- ‘प्रेमिका नहीं, मैं तो बस…

    उत्तर प्रदेश के अमरोहा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक मौलाना के कहने पर लड़कियों को बाहर सप्लाई करने की बात कबूल कर रहा है. उसने वीडियो में ये भी खुलासा किया है कि उसके साथ इस काम में और भी लोग शामिल हैं. युवक ने अपना नाम निजामुद्दीन बताया. इसके साथ ही ये भी बताया कि वह गजरौला के खाद गुजर गांव का रहने वाला है.

    वायरल वीडियो में नजर आने वाला निजामुद्दीन लड़कियों को अपने साथ ले जाकर बाहर सप्लाई करने यानी बेचे जाने की बात तक खुद कबूल कर रहा है. वह ये बात भी कबूल कर रहा है कि उसको ये काम करने के लिए मौलाना बोलते हैं. यही नहीं युवक अपने साथ तीन से चार लोगों के साथ होने की भी बात कर रहा है. वीडियो के वायरल होते ही अमरोहा पुलिस प्रशासन हरकत में आया और मामले की जांच शुरू की.

    नाबालिग बच्ची को भगाकर ले जा रहा था

    अमरोहा के अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया ने वायरल वीडियो को लेकर बयान जारी करते हुए कहा वायरल वीडियो थाना बछरायूं क्षेत्र के गांव लख्मिया का है. वायरल वीडियो में दिख रहा युवक गांव की किसी नाबालिग बच्ची को भगाकर ले जा रहा था. जहां गांव वालों ने उसे पकड़ लिया ओर उसकी पिटाई की. जहां उसने कहा कि लड़की उसकी प्रेमिका नहीं है. बल्कि वह लड़कियों को मौलाना के कहने पर सप्लाई करता है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक निज़ामुद्दीन को हिरासत में ले लिया और केस दर्ज कर लिया गया.

    पुलिस कर रही मामले की जांच

    अब पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर युवक ने लड़कियों को किडनैप कर सप्लाई किए जाने यानी बेचे जाने वाली बात कही है. उसकी जांच कर रही है. हालांकि वीडियो में कही जाने वाली बात कितनी सच है और कितनी नहीं ये जांच के बाद ही पता लग सकेगा. पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि वह लड़कियों को प्यार के जाल में फंसा कर अपने साथ ले जाता है और फिर मौलाना के कहने पर उन्हें बाहर बेच देता है.

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here