More
    Homeराज्यबिहारपटना में सनसनी: कुएं से मिला बैंक अधिकारी का शव, पुलिस कर...

    पटना में सनसनी: कुएं से मिला बैंक अधिकारी का शव, पुलिस कर रही जांच

    बिहार के पटना में लापता ICICI लोम्बार्ड के ब्रांच मैनेजर अभिषेक वरुण का शव मिला है. वह पिछले 36 घंटों से लापता थे, जिनकी लगातार तलाश की जा रही थी और अब उनका शव बेउर इलाके के एक कुएं से बरामद हुआ. अभिषेक वरुण पटना के कंकड़बाग के रहने वाले थे और ICICI लोम्बार्ड में ब्रांच मैनेजर थे. उनके गायब होने पर कंकड़बाग थाने में केस दर्ज कराया गया था.

    ब्रांच मैनेजर अभिषेक वरुण रविवार रात रामकृष्ण नगर इलाके में अपने परिवार के साथ एक पार्टी में गए थे. उन्होंने पत्नी और बच्चों को फंक्शन में शामिल होने के बाद घर भेज दिया. लेकिन खुद वहीं रुक गए. उन्होंने कहा कि वह बाद में आएंगे. इसके बाद रात को करीब 3 बजे अभिषेक वरुण का उनकी पत्नी के पास फोन आया. अभिषेक ने बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है. उनकी पत्नी के मुताबिक एक्सीडेंट की जानकारी देने के बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया और फिर कोई संपर्क नहीं हो पाया.

    कुएं से बरामद हुआ शव
    अभिषेक वरुण के परिजनों ने उन्हें ढूंढ़ने की कोशिश की. लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला. इसी बीच अभिषेक के परिजनों ने कंकड़बाग थाने में केस दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस भी अभिषेक की तलाश में जुट गई. अब अभिषेक वरुण का बेउर इलाके में एक कुएं से शव बरामद हुआ. उनकी मौत कैसे हुई. अभी तक इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि उन्होंने आखिरी बार अपनी पत्नी को फोन पर उनका एक्सीडेंट होने की जानकारी दी थी.

    आखिरी लोकेशन बेउर थी
    लेकिन एक्सीडेंट की जानकारी के बाद अभिषेक का कुछ पता नहीं लग पाया था. उनकी आखिरी लोकेशन बेउर थाना क्षेत्र ही आ रही थी, जहां से उनका शव बरामद किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि जिस कुएं से उनका शव मिला है. उसी कुएं में उनकी स्कूटी और उनके चप्पल भी बरामद हुए हैं. अब वरुण की रहस्यमयी तरीके से हुए इस मौत के बाद उनके परिवार में मातम पसरा हुआ है. उनके घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here