More
    Homeबिजनेसबाजार में रौनक जारी: लगातार चौथे दिन तेजी पर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी

    बाजार में रौनक जारी: लगातार चौथे दिन तेजी पर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी

    Closing Bell: भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील बातचीत में उत्साहजनक घटनाक्रम, भारतीय रिजर्व बैंक के मजबूत मॉनिटरी पॉलिसी उपाय और साथ ही मजबूत अमेरिकी रोजगार आंकड़े के पॉजिटिव सेंटीमेंट के दम पर भारतीय शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई. सभी 13 प्रमुख सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें फाइनेंस और प्राइवेट बैंक लगभग 1 फीसदी चढ़े. स्मॉल और मिड कैप के शेयरों सहित व्यापक इंडेक्स में भी तेजी देखी गई.

    हरे निशान में सेक्टोरल इंडेक्स

    भारतीय शेयर बाजार में लगातार चौथे सेशन में तेजी जारी रही. 9 जून को निफ्टी 25,100 पर पहुंच गया. रियल्टी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टरोल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जिसमें आईटी, पीएसयू बैंक में 1-1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.

    क्लोजिंग बेल

    सेंसेक्स 256.22 अंक या 0.31 फीसदी बढ़कर 82,445.21 पर बंद हुआ और निफ्टी 100.15 अंक या 0.40 फीसदी बढ़कर 25,103.20 पर क्लोज हुआ.

    लगभग 2667 शेयरों में तेजी आई, 1374 शेयरों में गिरावट आई और 126 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 1-1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.

    टॉप गेनर्स

    निफ्टी पर टॉप गेनर शेयरों की लिस्ट में बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, जियो फाइनेंशियल, ट्रेंट शामिल रहे. जबक आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन कंपनी, एमएंडएम, भारती एयरटेल और इटरनल में गिरावट दर्ज की गई. बीएसई के 30 शेयरों में से 23 हरे निशान में बंद हुए.

    मार्केट हाइलाइट्स

    • हिंदुस्तान कॉपर के साथ महत्वपूर्ण मिनिरल सप्लाई चेन के लिए एग्रीमेंट ज्ञापन के बाद राइट्स के शेयरों में 3% की उछाल दर्ज की गई.
    • एमसीएक्स के शेयरों में लगभग 4 फीसदी की तेजी आई, इलेक्ट्रिसिटी डेरिवेटिव्स के लॉन्च के लिए सेबी की मंजूरी पर लाइफ टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया.
    • प्रमोटर्स परिवार ब्लॉक डील के जरिए से सुजलॉन एनर्जी में 1.45 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकता है. शेयर में 2 फीसदी की उछाल दर्ज की गई.
    • रिलायंस इंडस्ट्रीज से 700 करोड़ रुपये के एलओए पर एफकॉन्स इंफ्रा के शेयरों में 6 फीसदी की तेजी आई.

    निवेशकों को 4 लाख करोड़ का मुनाफा

    बीएसई-लिस्टेड फर्मों का कुल मार्केट कैप पिछले सत्र के 451 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 455 लाख करोड़ रुपये हो गया, जिससे निवेशक एक दिन में लगभग 4 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ.

    पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स और निफ्टी 50 में 2 फीसदी से अधिक की उछाल आई है और निवेशक लगभग 12 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई है.

    मेटल शेयरों में तेजी

    अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता में चल रही प्रगति ने मेटल शेयरों में तेजी को सपोर्ट दिया है. मांग में उछाल की उम्मीद के बीच क्यूएसआर शेयरों ने भी निवेशकों को आकर्षित किया है, क्योंकि टैक्स कटौती और रेपो दर में कटौती से शहरी भारत में खर्च बढ़ने की उम्मीद है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here