More
    Homeदेशउत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और दक्षिण में होगी बारिश 

    उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और दक्षिण में होगी बारिश 

    नई दिल्ली। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच मौसम लगातार करवट बदल रहा है। पहाड़ों पर बर्फबारी और कोहरे के कारण गलन वाली ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने रविवार को ठंड बढ़ने की चेतावनी जारी की थी। अब ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अगले 4 दिनों तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से 9 जनवरी तक भारी बारिश हो सकती है। मौसम विशेषज्ञों ने सभी से सावधानी बरतने की अपील की है।
    मौसम विभाग ने बताया कि हाल के दिनों में तमिलनाडु में तापमान में गिरावट आई है। लोकल मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई। सुबह 8.30 बजे तक इकट्ठा किए गए डेटा के मुताबिक, तिरुनेलवेली जिले के नालुमुक्कू में 5 सेंटीमीटर बारिश हुई, जो राज्य में सबसे ज्यादा थी।
    दक्षिण बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से आने वाले दिनों में तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में रुक-रुक कर हल्की बारिश होने की संभावना है। बारिश के साथ-साथ रात के तापमान में भी गिरावट आएगी।
    मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बारिश का मुख्य कारण आसपास के समुद्रों पर मौजूद मौजूदा वायुमंडलीय सिस्टम है। दक्षिण-पूर्वी अरब सागर पर निचले स्तर का वायुमंडलीय ट्रफ और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में ऊपरी हवा में सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन बारिश की स्थिति बना रहे हैं।
    मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 7 जनवरी तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। पहले ही कई जिलों में चक्रवाती सिस्टम और उत्तर-पूर्वी मॉनसून की वजह से भारी बारिश हो चुकी है, जिससे शहरी क्षेत्रों में जलभराव, निचले इलाकों में बाढ़ और दक्षिणी जिलों में फसलों को नुकसान पहुंचा।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here