More
    Homeमनोरंजनअधूरा रह गया Shefali Jariwala का सपना

    अधूरा रह गया Shefali Jariwala का सपना

    नई दिल्ली। 2002 में कांटा लगा गाने से सनसनी मचाने वाली शेफाली जरीवाला को भला कौन नहीं जानता। बीते 27 जून को कथित तौर पर कार्डियक अरेस्ट होने के चलते शेफाली ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 42 साल की उम्र में अभिनेत्री का इस तरह से निधन होना हर किसी को हैरान करने वाला रहा है। 

    इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि शेफाली जरीवाला की एक ख्वाहिश हमेशा के लिए अधूरी रह गई। जिसके लिए वह अपने पति पराग त्यागी संग मिलकर प्लानिंग कर रही थीं। आइए जानते हैं कि शेफाली का आखिरी सपना क्या था। 

    अधूरी रही शेफाली की ख्वाहिश

    कांटा लगा सॉन्ग से फेम कमाने वालीं शेफाली जरीवाला बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस के तौर पर भी जानी जाती थीं। उनके निधन की खबर ने हर किसी को हताश और हैरान कर दिया। एक ख्वाहिश ऐसी रही, जिसका सपना शेफाली ने 12 साल की उम्र में देखा था। दरअसल शेफाली जरीवाला ने दो शादियां रचाईं और दोनों शादी से उनका मां बनने का सुख नहीं मिल पाया। वह असल जिंदगी में मां बनना चाहती थीं और नेचुलर नहीं तो बच्चा अडेप्ट करके। 

    इस मामले को लेकर उन्होंने पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में खुलकर बात की थी और बताया था- 12 साल की उम्र से मैं चाहती थीं कि मैं मां बनूं। मैंने दो शादियां कि और दोनों से संभव नहीं हो पाया। इसके बाद मैं बच्चों को गोद लेना चाहती हूं, लेकिन इसका प्रोसेज काफी लंबा है।

    इस मामले को लेकर मैंने पराग से बातचीत की है और वह भी तैयार है। दरअसल पराग और मेरी उम्र में काफी अंतर है, हर संभव कोशिश के बाद नेचुरल मेथड से ये अब पॉसिबल नहीं है। मां बनने का सुख सबसे बड़ा सुख होता है। 

    शेफाली की दो शादियां

    इस तरह से शेफाली जरीवाला का मां बनने का सपना अधूर रह गया। इसके अलावा पति पराग त्यागी संग उनकी इस मामले को लेकर हो रही प्लानिंग अब कभी पूरी नहीं सकेगी। बता दें कि 2003 में शेफाली जरीवाला ने 2004 में पहली शादी हरमीत सिंह की थी, लेकिन 2009 में इनका तलाक हो गया। इसके बाद 2014 में उन्होंने पराग त्यागी को अपना दूसरा हमसफर बनाया।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here