More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशशिलांग पुलिस की अशोकनगर में बड़ी कार्रवाई, पकड़ा गया सोनम के बैग...

    शिलांग पुलिस की अशोकनगर में बड़ी कार्रवाई, पकड़ा गया सोनम के बैग को ठिकाने लगाने वाला

    अशोकनगर: इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड के तार अशोकनगर के साडोरा थाना क्षेत्र से जुड़े होने की बात सामने आई है. शिलांग पुलिस ने अशोकनगर में स्थानीय पुलिस की मदद से बलवीर सिंह अहिरवार नामक एक युवक को हिरासत में लेकर इंदौर ले गई है. जहां उससे पूछताछ की जा रही है.

    हिरासत में सुरक्षा गार्ड

    जानकारी के अनुसार, बलवीर सिंह साडोरा थाना क्षेत्र के मदागन गांव का रहने वाला है. वह इंदौर में सुरक्षा गार्ड और कारपेंटर का काम करता था. आरोप है कि राजा रघुवंशी की हत्या के बाद उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी एक बैग लेकर इंदौर लौट आई थी. वह इंदौर के एक फ्लैट में ठहरी थी. जहां बलवीर सिंह सुरक्षा गार्ड का काम करता था. बलवीर अशोकनगर का रहने वाला है और घटना के बाद वह अशोकनगर लौट आया था.

    ब्रोकर को भी पकड़ा

    पुलिस पूछताछ में बात सामने आई थी कि सोनम ने इंदौर के एक फ्लैट में बैग रखा है. शिलांग पुलिस जब इंदौर पहुंची तो फ्लैट बंद मिला. जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर ब्रोकर सिलोम जेम्स को पकड़ा. ब्रोकर सिलोम ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हो सकता है कि सुरक्षा गार्ड बैग लेकर भाग गया हो. इसके बाद पुलिस अशोकनगर पहुंची और वहां से सुरक्षा गार्ड बलवीर सिंह को हिरासत में ले लिया.

    1 पिस्टल और 5 लाख रुपए से भरा था बैग

    जानकारी के अनुसार, राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद सोनम एक बैग लेकर इंदौर लौट आई थी. जहां वह एक फ्लैट में रुकी थी. आरोप है कि बैग में 5 लाख रुपए और एक पिस्टल रखी थी. सोनम के जाने के बाद ब्रोकर सिलोम जेम्स ने उस फ्लैट की जांच पड़ताल की थी. इस दौरान सिलोम को एक बैग मिला था, जिसमें 5 लाख रुपए और पिस्टल मौजूद था. सिलोम ने बैग से सारा सामान निकाल लिया था और खाली बैग को सुरक्षा गार्ड से जलवा दिया था.

      latest articles

      explore more

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here