More
    HomeमनोरंजनDipika Kakar के लिए रोए Shoaib Ibrahim

    Dipika Kakar के लिए रोए Shoaib Ibrahim

    नई दिल्ली। दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं। दोनों एक-दूसरे पर बेधड़क होकर प्यार लुटाते हैं। हाल ही में, दीपिका ने सोशल मीडिया पर पति शोएब इब्राहिम के लिए एक भावुक पोस्ट शेयर किया है।

    20 जून को शोएब इब्राहिम का 38वां जन्मदिन था। इस खास मौके पर दीपिका ने एक पोस्ट शेयर किया और बताया कि कैसे बुरे वक्त में उनके पति उनका सहारा बने। उनके बिना वह कुछ नहीं हैं।

    दीपिका ने पति पर लुटाया प्यार
    इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई पहली तस्वीर में शोएब और दीपिका अस्पताल में एक-दूसरे का हाथ थामकर वॉक करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बाकी की तस्वीरें उनके खूबसूरत पलों को दर्शा रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा, "उस आदमी का जश्न मना रही जो हर दिन अपने प्यार से मेरी जिंदगी को रोशन करता है। शोएब इब्राहिम तुम हो तो मैं हूं, तुमसे ही मैं हूं।"

    बुरे वक्त बीवी की ताकत बने शोएब
    दीपिका कक्कड़ ने आगे कहा, "तुम मेरे सबसे अच्छे और सबसे बुरे समय में मेरे साथ रहे हो। मेरा हाथ कसकर थामे रहे। आपकी आंखें मुझे बता रही हैं कि मैं यहीं हूं। आपका टच मुझे वह सारी शक्ति दे रहा है जिसकी मुझे जरूरत है और आपकी गर्माहट मुझे पूरा आराम दे रही है।"

    बीवी के लिए शोएब ने कुर्बान की नींद
    दीपिका ने आगे कहा, "जितना भी मुश्किल समय हो तुम्हारा साथ उसका एहसास नहीं होने देता। पिछले कुछ हम दोनों ने बहुत कुछ फेस किया है। हॉस्पिटल के कॉरिडोर में रोना, मेरे स्कैन के लिए बहुत डरना, सर्जरी का दिन, ICU के दिन, तुम कई रात सोए नहीं। यहां तक कि जब मैं वापस आ गई हूं और अगर मैं करवट भी लूं तो आप उठ जाते हो, यह जानने के लिए मैं ठीक हूं या नहीं।"

    पति के लिए दीपिका ने मांगी दुआ
    दीपिका ने कहा, "आपने एक छोटे बेबी की तरह मेरी फिक्र की। तो यहां उस आदमी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं जो न केवल मुझे प्यार करता है बल्कि मुझे अपनी गर्मजोशी में लपेटता है और सुनिश्चित करता है कि मैं खुश रहूं। हमेशा सुरक्षित और मुस्कुराते रहें। अल्लाह हर खुशी से नवाजे आपको। हर दुआ में आपका नाम है।"

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here