More

    श्रेयस अय्यर का दावा: प्रीति जिंटा ने मैच अवॉर्ड पर डाला था असर

    नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के प्रदर्शन को सभी फैंस ने सलाम किया था. ये टीम फाइनल तक पहुंची लेकिन खिताबी जंग में उसे आरसीबी से हार मिली. वैसे सिर्फ पंजाब के खिलाड़ी ही नहीं आईपीएल में पंजाब किंग्स टीम की मालकिन प्रीति जिंटा भी छाई रहती हैं. प्रीति जिंटा लगभग हर मैच देखने स्टेडियम में आती हैं और फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं. अब प्रीति जिंटा पर आईपीएल के एक बड़े पॉपुलर खिलाड़ी ने बड़ा खुलासा किया है. ये खिलाड़ी हैं संदीप शर्मा जिन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे प्रीति जिंटा के कहने पर प्लेयर ऑफ द मैच ही बदल दिया गया.

    संदीप शर्मा का प्रीति जिंटा पर खुलासा
    संदीप शर्मा ने इंटरव्यू में बताया कि एक आईपीएल मैच में जो कि बेंगलुरु में हुआ था वहां प्रीति जिंटा ने रवि शास्त्री से कहकर प्लेयर ऑफ द मैच ही बदलवा दिया था. संदीप शर्मा ने कहा, ‘बेंगलुरु में हुए एक आईपीएल मैच में मैंने नई गेंद से तीन विकेट लिए थे. विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल को उस मैच में मैने आउट किया था. लेकिन उस मैच में अक्षर पटेल प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले थे क्योंकि उन्होंने दो विकेट लेने के साथ-साथ 25 रन बी बनाए थे. लेकिन प्रीति मैन ने रवि शास्त्री से कहा कि प्लेयर ऑफ द मैच सैंडी (संदीप शर्मा) होना चाहिए.’

    श्रेयस अय्यर पर भी बड़ी बात बोल गए संदीप
    संदीप शर्मा ने प्रीति जिंटा के साथ-साथ श्रेयस अय्यर पर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि किसी टीम को आईपीएल फाइनल में पहुंचाने का ये मतलब नहीं है कि आप भारत के कप्तान भी बन जाएंगे. संदीप शर्मा ने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट एक अलग ही चैलेंज है. संदीप शर्मा ने कहा, ‘श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाने की बात हो रही है क्योंकि उन्होंने आईपीएल में अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया था, ये बात ही बेतुकी है. सूर्यकुमार यादव किसी आईपीएल टीम की कप्तानी नहीं कर रहे हैं, तो इसका मतलब ये है कि ये कोई मुद्दा ही नहीं है. भारतीय टीम एक बिल्कुल अलग टीम है, लोगों को ये बात समझनी चाहिए.’

    संदीप शर्मा का करियर
    32 साल के संदीप शर्मा ने भारत के लिए दो टी20 मैच खेले हैं. आईपीएल की बात करें तो उन्होंने तीन टीमों के लिए कुल 146 विकेट चटकाए हैं. उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 8.03 रन प्रति ओवर है. संदीप शर्मा को विराट कोहली का विकेट झटकने के लिए जाना जाता है, वो इस दिग्गज बल्लेबाज को काफी परेशान करते हैं.

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here