More
    Homeखेलश्रेयस अय्यर पर टूटा दुखों का पहाड़, खास शख्स का हुआ निधन

    श्रेयस अय्यर पर टूटा दुखों का पहाड़, खास शख्स का हुआ निधन

    नई दिल्ली: भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस समय ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट खेलने में बिजी हैं. वो इंडिया-ए की कप्तानी कर रहे हैं. श्रेयस अय्यर इस समय टीम इंडिया में वापसी की कोशिश में लगे हुए हैं, क्योंकि उनको इंग्लैंड दौरे के बाद एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई. अब वो ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके अपना दावा मजबूत करने में लगे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि रेस्ट ईजी माय एंजल. इस पोस्ट में उन्होंने अपने पालूत कुत्ते के साथ वीडियो भी पोस्ट किया है.

    श्रेयस अय्यर ने क्यों डाला ये पोस्ट?
    इंडिया-ए के कप्तान श्रेयस अय्यर ने ये पोस्ट इसलिए लिखा है क्योंकि उन्होंने अपने पालतू कुत्ते को खो दिया है. अय्यर अपने प्यारे कुत्ते के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो अपने कुत्ते के साथ नजर आ रहे हैं. श्रेयस अय्यर ने वीडियो में कैप्शन लिखा, “रेस्ट ईजी माय एंजल”. इस वीडियो में अय्यर अपने कुत्ते के साथ खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.

    श्रेयस अय्यर मैदान पर अपने संयम और जबरदस्त खेल के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस पोस्ट में उनका कोमल पक्ष भी साफ दिखाई दिया. इससे पता चलता है कि उनका कुत्ता उनके लिए कितना मायने रखता था. श्रेयस अय्यर के इस पोस्ट पर फैंस ने कई इमोशनल कमेंट किए हैं.

    श्रेयस अय्यर पर सबकी नजर
    श्रेयस अय्यर ने अपने प्यारे डॉग को खो दिया है जाहिर तौर पर वो काफी इमोशनल होंगे लेकिन फिलहाल उन्हें अपना ध्यान लखनऊ में चल रहे मुकाबले पर देना होगा. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया-ए पहली पारी 6 विकेट पर 532 रन पर घोषित की है और अब श्रेयस अय्यर से बड़ी पारी की उम्मीदें रहेंगी. पिच बैटिंग के लिए जानदार है और अय्यर भी अच्छी फॉर्म में हैं. अब देखना ये है कि ये बल्लेबाज क्या कमाल दिखाता है?

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here