More

    नॉर्थ-साउथ टेस्ट वाली फिल्मों में छाए सिद्धार्थ-जान्हवी, ‘परम सुंदरी’ तो बस एक झलक

    मुंबई : कुछ ही दिनों में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर अभिनीत 'परम सुंदरी' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसमें साउथ-नार्थ परंपराओं का शानदार संगम देखने को मिलेगा। आपको बताते चलें कि इससे पहले भी सिनेमा जगत में कई फिल्में बन चुकी हैं, जिनमें नॉर्थ और साउथ भारत की परंपराओं, सोच और रिश्तों का सुंदर मेल दिखाई देता है। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों की सूची।

    2 स्टेट्स

    अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘2 स्टेट्स’ 2014 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म में दिखाया जाता है कि कृष एक पंजाबी लड़का है, तो अनन्या साउथ से ताल्लुक रखती है। दोनों के बीच सांस्कृतिक अंतर होने के कारण उनकी शादी के बीच मुश्किलें आती हैं। फिल्म में साउथ-नार्थ दोनों संस्कृति का स्वाद मिलता है।

    चेन्नई एक्सप्रेस

    शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत 'चेन्नई एक्सप्रेस', साल 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में साउथ और नार्थ कल्चर को बहुत ही खूबसूरत ढंग से दिखाया गया था। फिल्म में दिखाया जाता है कि जब राहुल अपने स्वर्गीय दादाजी की अस्थियां रामेश्वरम में विसर्जित करने जाता है, तो वहीं उसकी मुलाकात मीना नाम की साउथ इंडियन लड़की से होती है। इसके बाद फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी और संस्पेंस देखने को मिलता है। चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था।

    दिल से 

    शाहरुख खान, मनीषा कोइराला और प्रीति जिंटा अभिनीत ‘दिल से’ 1998 में रिलीज हुई थी। मणिरत्नम के निर्देशन में बनी यह फिल्म प्रेमकहानी और आतंकवाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है, लेकिन इसमें नार्थ-साउथ की संस्कृति का मेल नजर आता है।

    परम सुंदरी

    ‘परम सुंदरी’ फिल्म में एक लव स्टोरी को दिखाया जाएगा। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा परम नाम का किरदार निभा रहे हैं, जो कि उत्तर भारत से बिलॉन्ग करता है, वहीं जान्हवी कपूर ने सुंदरी नाम की लड़की का रोल किया है, जो दक्षिण भारत से आती है। इन दोनों के बीच कैसे प्यार होता है, यह फिल्म की स्टोरी लाइन है। अभी तक फिल्म के जो गाने, सीन्स सामने आए हैं, उसमें जान्हवी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की केमिस्ट्री काफी अच्छी दिख रही है। यह फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    Explore more

    spot_img