22.50 करोड़ रूपये की इस योजना से लक्ष्मणगढ़ में 24 घण्टें अन्तराल पर होगी जलापूर्ति
अलवर। केन्द्रीय पर्यावरण,वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव ने शनिवार को अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ में कस्बें की जलापूर्ति के लिए 22.50 करोड़ रूपये की लागत राशि की अमृत 2.0 योजना का शिलान्यास किया।
यादव ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भारत को आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प में सभी की सहभागिता की महत्ती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सिंधु जल समझौते जैसे असंतुलित जल समझौते को रदद् कर देश के किसानों व नागरिकों के हितों की रक्षा करने का काम किया है। इसी प्रकार पूर्वी राजस्थान के किसानों व नागरिकों को जल उपलब्धता के लिए ईआरसीपी-पीकेसी रामसेतु जल समझौता राजस्थान व मध्यप्रदेश के बीच कराया है। इस योजना का कार्य निविदा प्रक्रिया स्तर पर है। जल्द ही यह योजना धरातल पर आयेगी। पूर्वी राजस्थान को इसका लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ा, सब की सहभागिता की महत्ती आवश्यकता
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पिछले दस सालों में देश का चहुुंमुखी विकास हो रहा है और कृषि के क्षेत्र में देश आत्मनिर्भर बन गया है। इसमें केन्द्रीय सरकार की योजना का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पीएम श्री मोदी द्वारा लगातार कदम बढ़ाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय अन्तरिक्ष दिवस है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अन्तरिक्ष में नये आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि चन्द्रयान की सफलता से देश के विद्यार्थियों में स्पेश के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने की भावना पैदा हुई है।
युवाओं को शिक्षा व खेल में बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध
उन्होंने कहा कि लक्ष्मणगढ़ व गांव के बच्चों को अच्छी व आधुनिक शिक्षा मिल सके इसके लिए जिले में ई-लाईब्रेरी बनवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी स्कूलों में इस दिशा में काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों की सांइस व मैथ के प्रति अभिरूचि बढे़ इसके लिए केन्द्र सरकार अटल टिंकरिंग लैब बनवा रही है। उन्होंने कस्बेवासियों से कहा कि फूल माला व साफे के स्थान पर लाईब्रेरी के लिए पुस्तकें भेंट की जाए जिससे युवा पीढ़ी नये विषयों को जान व समझ सकें। उन्होंने कहा कि जिले के युवाओं को खेल व मैदान से जोडने व उन्हें आगे बढ़ने के अवसर देने के उदेश्य से अलवर सांसद खेल उत्सव प्रारम्भ किया गया है जो हर वर्ष आयोजित होगा। इससे युवा सोशल मीडिया से दूर होंगे तथा शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे देश के निर्माण में अपना योगदान दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि 29 अगस्त खेल दिवस के अवसर पर अलवर में इसके तहत खेलों का आयोजन भी कराया जा रहा है। जिसमें केन्द्रीय खेल मंत्री शिरकत करेंगे।
पेयजल, सड़क व सीवरेज का होगा चरणबद्ध कार्य
उन्होंने कहा कि सांसद बनने पर लक्ष्मणगढ़ कस्बे के दो विषय सामने आये थे जिसमें पेयजल व कस्बे की सीवरेज व्यवस्था इन दोनों पर कार्य कराया जा रहा है। अमृत 2.0 योजना से कस्बें व आसपास के आधे दर्जन गांवों को पेयजल की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति होगी तथा सीवरेज व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा को आग्रह किया गया था जिस पर बजट में कस्बें के लिए 5 करोड़ रूपये की स्वीकृति जारी की है। यह कार्य भी यथाशीघ्र प्रारम्भ होगा साथ ही उन्होंने कहा कि कस्बें व आसपास के क्षेंत्रों के साथ यहां के राष्ट्रीय राजमार्ग के विषय पर भी कार्य किया जा रहा है। सड़क के विषय पर केन्द्रीय सड़क मंत्री से भी प्रतिनिधित्व मंडल के भेंट कराई जाएगी। उन्होंने कस्बेवासियों से कहा कि पेयजल योजना के कार्य की गुणवत्ता पर निगरानी रखें। अगर इसमें अनियमतता होवे तो अवगत करावें। भ्रष्टाचार किसी भी रूप में बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
इससे पूर्व उन्होंने कस्बें में शहीदे आजम भगतसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कठूमर विधायक रमेंश खींची, रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह व सरस डेयरी के पूर्व चेयरमैन बन्नाराम मीना ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर कहा कि केन्द्रीय मंत्री व अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव के नेतृत्व में जिले व क्षेत्रा का बिना भेदभाव के चहुंमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की सभी प्रमुख मांगों पर यादव स्वयं ही तेजी से कार्य कर रहे है। उन्होंने आमजन से विकास कार्यो को गति देने में सहयोग देने का आह्वान किया। इस दौरान संजय नरूका, इन्द्र यादव, रामौतार चौधरी, अभिराम दीक्षित, संजीव कटारा, पूर्णसिंह, रामौतार गुप्ता, भागीरथ सैनी, नरपत सिंह नरूका सहित अनेक प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c
इसी तरह की स्टोरी के लिए देखें मिशन सच की अन्य रिपोर्ट https://missionsach.com/dr-dilip-sethi-alwar-pediatrician-biography.html