More
    Homeराजस्थानजयपुरसीकर: खदान में दबे मजदूर को निकालने के लिए रातभर चला बचाव...

    सीकर: खदान में दबे मजदूर को निकालने के लिए रातभर चला बचाव अभियान

    सीकर। राजस्थान के सीकर जिले के पाटन में मंगलवार शाम भारी बारिश के बीच पत्थर की खान का एक हिस्सा ढह गया। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, एक और मजदूर अब भी मलबे में दबा हुआ है, जिसकी तलाश जारी है।

    हादसे में जनहानि
    डोकन पंचायत स्थित कृष्णा माइंस में हुए हादसे में गणेश्वर निवासी लक्ष्मण सिंह (45) पुत्र पाबू दान की मौत हो गई। बिहार निवासी नीतिश यादव (28) को गंभीर हालत में नीमकाथाना अस्पताल से जयपुर रेफर किया गया है। वहीं, यूपी बिजनौर निवासी सुरेंद्र सिंह (35) पुत्र अमर सिंह अब भी मलबे में दबे हुए हैं।

    राहत और बचाव कार्य
    सूचना पर पाटन SHO विक्रम सिंह और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। नीमकाथाना SDM राजवीर सिंह ने बताया कि JCB और LNT मशीनों की मदद से मलबा हटाने का काम जारी है। बारिश और अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं। खान विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

    ग्रामीणों का गुस्सा
    स्थानीय लोगों ने खान संचालकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि लगातार बारिश के बावजूद खान में काम बंद नहीं कराया गया। लगभग 200 फीट गहरी खदान में भूस्खलन का खतरा बना रहता है, इसके बावजूद मजदूरों की सुरक्षा की अनदेखी की जाती रही।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here