More
    Homeराज्यपंजाबसिख श्रद्धालुओं की पाकिस्तान यात्रा पर गुरु नानक जयंती के मौके पर...

    सिख श्रद्धालुओं की पाकिस्तान यात्रा पर गुरु नानक जयंती के मौके पर मिली अनुमति, केंद्र सरकार ने लगाई सुरक्षा और कड़े नियम

    नई दिल्ली.चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने गुरु नानक देव जी के आगामी प्रकाश पर्व (जन्म जयंती) के अवसर पर पाकिस्तान जाने वाले सिख श्रद्धालुओं (जथों) को अनुमति दे दी है। यह फैसला उस प्रतिबंध को पलटते हुए लिया गया है, जिसे 12 सितंबर को गृह मंत्रालय ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए लगाया था। सरकार ने कहा है कि सिख धर्म की आस्था और सांस्कृतिक जुड़ाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। हालांकि सुरक्षा खतरे अब भी बरकरार हैं और यात्रियों को अधिकतम सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

    22 अक्टूबर तक एमएचए को भेजनी होगी सूची
    गृह मंत्रालय (एमएचए) ने बुधवार को पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर सूचित किया कि यह अनुमति केवल इस विशेष अवसर के लिए दी गई है। इसके लिए कड़े दिशा-निर्देश भी तय किए गए हैं। मंत्रालय ने साफ किया है कि सभी आवेदन केवल मान्यता प्राप्त सिख धार्मिक संगठनों द्वारा प्रायोजित होंगे, जिन्हें राज्य और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों द्वारा जांचा जाएगा। सभी स्वीकृत सूची 22 अक्टूबर तक एमएचए को भेजनी होगी।
      
    किन्हें मिलेगी अनुमति
    गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि यात्रा केवल उन्हीं को अनुमति होगी जिन्हें पाकिस्तान ने वीजा दिया होगा और जिनकी सिफारिश गृह मंत्रालय तथा विदेश मंत्रालय करेंगे। यात्रा केवल एमएचए द्वारा नामित जत्थों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय चेक पोस्ट अटारी से ही संभव होगी। इस फैसले से सिख धार्मिक संगठनों और श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है। अकाल तख्त के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर धामी ने पहले प्रतिबंध को अनुचित बताया था। उन्होंने सवाल उठाया था कि जब क्रिकेट जैसे खेल आयोजनों के लिए अनुमति दी जाती है तो श्रद्धालुओं को अपने पवित्र गुरुद्वारों तक पहुंचने से क्यों रोका जा रहा है। बाई मर्दाना यादगारी कीर्तन दरबार सोसाइटी के जगजीत सिंह ने कहा कि उनका संगठन अब 200 से अधिक श्रद्धालुओं की वीज़ा प्रक्रिया को तेज करेगा, जिनके पासपोर्ट पहले ही जमा कराए जा चुके हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here